scorecardresearch
 

BCCI President Election: अध्यक्ष या सचिव, BCCI में कौन होता है ज्यादा ताकतवर? किसका क्या काम, जानें

बीसीसीआई को नई टीम मिल गई है, मंगलवार को रोजर बिन्नी के अध्यक्ष बनने पर मुहर लगी. साथ ही सौरव गांगुली का बतौर अध्यक्ष कार्यकाल खत्म हुआ. जय शाह अभी भी बीसीसीआई के सचिव बने हुए हैं. बीसीसीआई के संविधान के अनुसार, सचिव और अध्यक्ष की क्या ताकतें होती हैं जानिए...

Advertisement
X
जय शाह और रोजर बिन्नी (File)
जय शाह और रोजर बिन्नी (File)

दुनिया के सबसे ताकतवर और अमीर क्रिकेट बोर्ड यानी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उसका नया बॉस मिल गया है. मंगलवार को मुंबई में हुई बीसीसीआई की सालाना बैठक में तय हुआ कि पूर्व क्रिकेटर और 1983 वर्ल्ड चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे रोजर बिन्नी अब बीसीसीआई के नए अध्यक्ष होंगे. रोजर बिन्नी पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली की जगह लेंगे, जो 2019 से इस पद पर तैनात थे.

बीसीसीआई की इस सालाना बैठक में कई अहम फैसले हुए, जिसमें एक नई टीम का गठन सबसे अहम रहा. बीसीसीआई को नया अध्यक्ष मिला लेकिन सचिव जय शाह ही हैं. जो पिछले कुछ वक्त में बीसीसीआई का चेहरा बन चुके हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव ही बोर्ड में सबसे ताकतवर पद होते हैं, यानी भारतीय क्रिकेट की ताकत इन्हीं के हाथ में है. 

लेकिन इन दो पदों पर विराजमान व्यक्ति का काम क्या होता है, इन दोनों में से सबसे अधिक ताकतवर कौन होता है. बीसीसीआई के संविधान के मुताबिक, कौन क्या कर सकता है जानिए...

बीसीसीआई अध्यक्ष की ताकतें और रोल
•    बीसीसीआई के अध्यक्ष को सभी मीटिंग और एपेक्स काउंसिल की अध्यक्षता करनी होगी.
•    बीसीसीआई के सालाना आर्थिक स्टेटमेंट, अन्य सभी रिपोर्ट्स पर जिन तीन सदस्यों के साइन होते हैं, उनमें से एक अध्यक्ष होगा.
•    बीसीसीआई की जनरल बॉडी और एपेक्स काउंसिल द्वारा जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसका निर्वहन बीसीसीआई अध्यक्ष करेगा. 
•    अगर बोर्ड में कोई पद खाली रहता है या कोई अधिकारी उपलब्ध नहीं होता है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी और काम बोर्ड अध्यक्ष करेगा. 

Advertisement

क्लिक करें: वर्ल्ड कप विनर, डॉग लवर, बेटे के सेलेक्शन पर विवाद, नए बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी के बारे में जानिए

बीसीसीआई सचिव की ताकतें और रोल
•    सालाना मीटिंग, स्पेशल मीटिंग, एपेक्स काउंसिल की मीटिंग और अन्य सभी मीटिंग्स की जानकारी, मिनट्स को सचिव तैयार करेगा और उनकी देखरेख करेगा.
•    बीसीसीआई की सालाना रिपोर्ट, आर्थिक रिपोर्ट में जिन तीन लोगों के साइन होने हैं, उनमें से एक सचिव भी होगा. 
•    जनरल बॉडी, एपेक्स काउंसिल की सभी बैठक, रिकॉर्ड, कागज़ात और अन्य प्रॉपर्टी का जिम्मा बीसीसीआई सचिव पर होगा. 
•    अध्यक्ष की मौजूदगी या गैर-मौजूदगी में बीसीसीआई की सभी बैठकें कराने की जिम्मेदारी बोर्ड सचिव की होगी. 
•    बीसीसीआई के सभी बयानों, रिपोर्ट्स को सभी सदस्यों को भेजना. 
•    ज्वाइंट सेक्रेटरी के सभी काम और शक्ति होने का अधिकार. 

बीसीसीआई में अब कौन क्या बना?
•    अध्यक्ष- रोजर बिन्नी
•    उपाध्यक्ष- राजीव शुक्ला
•    सचिव- जय शाह
•    संयुक्त सचिव- देवाजीत साइकिया
•    कोषाध्यक्ष- आशीष शेलार
•    एपेक्स काउंसिल के लिए नामित सदस्य- एमकेजे मजूमदार
•    आईपीएल गवर्निंग काउंसिल के नामित सदस्य- अरुण सिंह धूमल, अभिषेक डालमिया 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement