इंडियन क्रिकेट टीम यानी टीम इंडिया के कोच बनने के लिए सीनियर क्रिकेटर्स में होड़ मची है. बीसीसीआई की ओर से रविवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कोच पद के लिए अभी तक 57 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं.
सभी आवेदनों की होगी जांच
कुछ ही दिन बीसीसीआई ने कोच के लिए विज्ञापन जारी किया था. आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 जून थी. बीसीसीआई के मानद सचिव अजय शिर्के ने बताया कि अब तक मिले सारे आवेदनों की जांच होगी. उस जांच और तय मापदंड के आधार पर आवदेकों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.
जुलाई तक नया कोच मिलने की उम्मीद
बता दें कि 57 आवेदनों में रवि शास्त्री और संदीप पाटिल जैसे लोग भी शामिल हैं. वे भी टीम इंडिया का कोच बनना चाहते हैं. उम्मीद है कि जुलाई और अगस्त में होने वाले वेस्टइंडीज के टेस्ट दौरे पर विराट कोहली और उनकी टीम नए कोचिंग स्टाफ के साथ जाएगी, जिसमें मुख्य कोच भी शामिल होंगे.