बीसीसीआई का इस साल अप्रैल में पाकिस्तान में होने वाले एशिया इमर्जिंग नेशन कप के लिए टीम भेजने से इंकार करने के कारण इस टूर्नामेंट के आयोजन पर सवालिया निशान लग गया है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया कि भारत अपनी टीम पाकिस्तान नहीं भेजना चाहता है और इसलिए एशिया इमर्जिंग नेशन कप की मेजबानी श्रीलंका या बांग्लादेश को सौंपी जा सकती है.
पीटीआई के मुताबिक अधिकारी ने कहा, 'हम यह सोचकर इस साल अप्रैल में इस टूर्नामेंट की मेजबानी के लिए तैयार हुए थे कि सभी देश इसमें भाग लेंगे.'
वर्ल्ड कप 2003 के दौरान यह काम कर रहे थे धोनी, काश तब मेरी टीम में होते: गांगुली
आपको बता दें कि इसके अलावा आईपीएल से बराबरी करने की सोच रही पाकिस्तान सुपर लीग का सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है. दरअसल, पाकिस्तान सुपर लीग दर्शकों के लिए तरस रही है.
इस समय पीएसएल का तीसरा सीजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जा रहा है, लेकिन मैच देखने के लिए दर्शकों में कोई उत्साह नहीं है. सोशल मीडिया पर पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर फैंस मजाक बना रहे हैं और इसके साथ ही इस टूर्नामेंट का भी जमकर मजाक उड़ा रहे हैं.