नए साल की शुरुआत हो गई है और टीम इंडिया भी अपने नए मिशन की ओर नज़र गढ़ाए हुए है. साल 2022 में टीम इंडिया ने एक बार फिर वर्ल्ड कप जीतने का मौका गंवा दिया, साथ ही कुछ अन्य परेशानियां भी आईं. इन सबके बीच साल के पहले ही दिन यानी रविवार को बीसीसीआई में एक अहम बैठक हुई, जिसमें टीम इंडिया के परफॉर्मेंस, रोडमैप और अन्य चिंताओं पर बात हुई.
मुंबई में बीसीसीआई दफ्तर में हुई इस रिव्यू मीटिंग में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह, कप्तान रोहित शर्मा, कोच राहुल द्रविड़, एनसीए डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण और चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा मौजूद थे.
बैठक में साल 2022 में टीम इंडिया के परफॉर्मेंस, टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार पर चर्चा हुई. साथ ही वर्कलोड मैनेजमेंट, फिटनेस पैरामीटर और वनडे वर्ल्ड कप 2023 के रोडमैप का प्लान भी बनाया गया.
बैठक में इन तीनों विषयों पर मुहर
• इमर्जिंग खिलाड़ियों को अब घरेलू सीरीज में लगातार खेलना होगा, ताकि वह नेशनल टीम के सेलेक्शन के लिए तैयार हो सकें.
• यो-यो टेस्ट और डेक्सा सेलेक्शन प्रोसेस का हिस्सा बनेगा, सीनियर टीम के पूल में जो खिलाड़ी हैं उनपर इसे लागू किया जाएगा.
• वनडे वर्ल्ड कप 2023 और अन्य सीरीज़ को देखते हुए एनसीए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजी से बात करेगा और खिलाड़ियों के वर्कलोड मैनेजमेंट पर चर्चा करेगा.
क्लिक करें: वर्ल्ड कप, एशिया कप और ऑस्ट्रेलिया सीरीज़, पढ़ें टीम इंडिया का साल 2023 का शेड्यूल
आपको बता दें कि इस बैठक का इंतज़ार लंबे वक्त से किया जा रहा था. क्योंकि टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में मिली हार के बाद टीम इंडिया में बदलाव के संकेत मिल रहे थे. हार्दिक पंड्या को टी-20 टीम की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जबकि रोहित शर्मा को वनडे और टेस्ट की कमान ही दी जाएगी.
इसके अलावा टी-20 के लिए एक अलग कोच और सपोर्टिंग स्टाफ भी लाया जा सकता है. हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर बीसीसीआई ने इसको लेकर कोई बयान नहीं दिया है. 3 जनवरी से शुरू हो रही श्रीलंका टी-20 सीरीज में सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, जबकि वनडे सीरीज में सीनियर्स उपलब्ध रहेंगे. ऐसे में इसके बाद जब नई सेलेक्शन कमेटी बनेगी, तब टी-20 की कप्तानी पर फैसला हो सकता है.
टीम इंडिया के परफॉर्मेंस की बात करें तो साल 2022 में एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में हार मिली, जबकि विदेशी धरती पर टेस्ट मैच गंवाए गए. अब 2023 में भी टीम इंडिया को एशिया कप खेलना है और वनडे वर्ल्ड कप 2023 भी होना है.