भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने राजस्थान किक्रेट एसोसिएशन (RCA) पर लगाया गया प्रतिबंध हटा लिया है. सोमवार को बीसीसीआई की स्पेशल जनरल मीटिंग (SGM) में यह बड़ा फैसला लिया गया है.
बीसीसीआई के कार्यकारी अध्यक्ष सीके खन्ना ने इस बात की जानकारी दी है. गौरतलब है कि बीसीसीआई और ललित मोदी के बीच विवाद के कारण RCA पर पिछले चार साल से प्रतिबंध लगा हुआ था.
साल 2014 में बीसीसीआई और आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी के बीच ठन गई थी. जिसके बाद बीसीसीआई ने यह शर्त रखी थी कि जब तक आरसीए से ललित मोदी बाहर नहीं होते तब तक राजस्थान में क्रिकेट पर बैन रहेगा. इसके बाद राजस्थान क्रिकेट ने बीसीसीआई की शर्तों को मानते हुए ललित मोदी को हटा दिया साथ ही बोर्ड पर किए गए सभी केस वापस ले लिए.
RCA से बैन हटना राजस्थान के क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है. क्योंकि अब राजस्थान में भी इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों का आयोजन किया जा सकेगा. बता दें कि टीम इंडिया ने यहां आखिरी बार इंटरनेशनल मैच साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. भारतीय टीम ने यह वनडे मैच 9 विकेट से अपने नाम किया था.