scorecardresearch
 

BCCI ने इस कंपनी को IPL का ऑफिशियल पार्टनर बनाया, जानिए कब तक का हुआ करार

BCCI ने शनिवार को बेंगलुरू की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म को IPL के तीन सत्र के लिए आधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की. इस बार यह टूर्नामेंट 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा.

Advertisement
X
IPL is scheduled to be held in UAE from September 19 to November 10.
IPL is scheduled to be held in UAE from September 19 to November 10.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • तीन सत्रों के लिए आधिकारिक साझीदार बनी 'अनएकेडमी'
  • 2020 से 2022 तक ऑफिशियल पार्टनर बनी यह कंपनी
  • इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक ड्रीम11 है

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने शनिवार को बेंगलुरू की शिक्षा टेक्नॉलाजी फर्म ‘अनएकेडमी’ को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के तीन सत्रों के लिए आधिकारिक साझीदार बनाने की घोषणा की.

Advertisement

आईपीएल का 13वां चरण संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 19 सितंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा. आईपीएल अध्यक्ष ब्रजेश पटेल ने जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘हम अनएकेडमी को इंडियन प्रीमियर लीग 2020 से 2022 तक आधिकारिक भागीदार के रूप में नियुक्त करने से काफी खुश हैं.’

उन्होंने कहा, ‘आईपीएल भारत में सबसे ज्यादा देखी जाने वाली लीग है और हमारा मानना है कि स्वदेशी भारतीय शिक्षा कंपनी के तौर पर अनएकेडमी दर्शकों पर आकांक्षाओं पर काफी सकारात्मक प्रभाव डाल सकती है विशेषकर लाखों भारतीय युवाओं पर जो अपना करियर बनाना चाहते हैं.’

बीसीसीआई ने इससे पहले फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम11 को इस साल आईपीएल का टाइटल प्रायोजक नियुक्त किया था, जिसने चीनी मोबाइल फोन कंपनी विवो की जगह ली.
 

Advertisement
Advertisement