Substitute Impact Player Rule: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अब एक नया नियम लाने की तैयारी में है. यदि यह नियम आता है, तो मैच में 11 की बजाए 15 खिलाड़ी खेलने के लिए योग्य हो जाएंगे. इस नियम को 'इम्पैक्ट प्लेयर' नाम दिया जा सकता है.
नियम के टेस्टिंग के लिए सबसे पहले घरेलू क्रिकेट में ही यह लागू किया जाएगा. इसी कड़ी में BCCI सबसे पहले 11 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से यह नया नियम लागू कर सकता है.
अगले साल आईपीएल में लागू हो सकता है नियम
घरेलू क्रिकेट में टेस्टिंग के बाद इस 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम को अगले साल होने वाली IPL 2023 सीजन में भी लागू किया जा सकता है. बता दें कि यह नियम ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट बिग बैश लीग (BBL) में भी 'एक्स फैक्टर' के नाम से लागू है. मगर वहां 15 की बजाय 13 प्लेयर को खेलने के लिए अनुमति दी जाती है.
बीसीसीआई ने सर्कुलर जारी किया
बीसीसीआई ने सभी राज्यों को एक सर्कुलर भेजा है. इसमे कहा गया है, 'टी20 क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए अब नया कुछ लाने की तैयारी है. इसके जरिए फैन्स के साथ प्लेयर्स और टीमों के लिए भी इस फॉर्मेट को और ज्यादा रोचक बनाया जा सके.' नियम किस तरह का होगा, इसको लेकर भी सर्कुलर में बताया गया है.
कैसा होगा 'इम्पैक्ट प्लेयर' नियम?
बिग बैश लीग में कैसा है 'एक्स फैक्टर' नियम
ऑस्ट्रेलियाई टूर्नामेंट बिग बैश लीग में भी 'इम्पैक्ट प्लेयर' की तरह ही 'एक्स फैक्टर' नियम काफी पहले से लागू है. इस 'एक्स फैक्टर' नियम के तहत 15 की बजाय 13 प्लेयर को खेलने के लिए अनुमति दी जाती है. मतलब इसमें हर टीम पहली पारी के 10वें ओवर से पहले 12वें या 13वें खिलाड़ी को उपयोग प्लेइंग-11 में कर सकती हैं. इस दौरान बल्लेबाजी ना करने वाले या एक ओवर से अधिक गेंदबाजी ना करने वाले खिलाड़ियों की जगह उन्हें रखा जा सकता है.