scorecardresearch
 

शहीदों के परिवारों को कम से कम 5 करोड़ रुपये दे BCCI : सीके खन्ना

BCCI acting president CK Khanna Sunday appealed to Committee of Administrators chief Vinod Rai to sanction at least Rs 5 crore for the families of the Indian soldiers, martyred in the Pulwama terror attack.बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने राज्य संघों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी अपील की कि वे इसमें खुले दिल से योगदान दें.

Advertisement
X
BCCI logo at its headquarters in Mumbai.  ( Reuters)
BCCI logo at its headquarters in Mumbai. ( Reuters)

Advertisement

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष सीके खन्ना ने रविवार को प्रशासकों की समिति (CoA) के प्रमुख विनोद राय से अपील की कि पुलवामा आतंकी हमले में मारे गए भारतीय सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए कम से कम पांच करोड़ रुपये स्वीकृत किए जाएं.

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि शहीदों के परिवार के बच्चे अगर आवेदन करते हैं, तो उनके ‘सहवाग इंटरनेशनल स्कूल’ में उन्हें मुफ्त शिक्षा मुहैया कराई जाएगी. विदर्भ की सीनियर टीम ने भी घोषणा की कि वे अपनी ईरानी कप ट्रॉफी जीत की पूरी इनामी राशि शहीदों के परिवारों के कल्याण के लिए दान करेंगे.

खन्ना ने सीओए, पदाधिकारियों और राज्य इकाइयों को लिखे पत्र में कहा, ‘हम दुखी हैं और अपने साथी भारतीयों के साथ मिलकर घृणित पुलवामा आतंकी हमले की निंदा करते हैं. शहीद सैनिकों के परिवारों के प्रति हमारी संवेदना है.’

Advertisement

Pulwama: सानिया मिर्जा ने पूछा- क्या सोशल मीडिया पर अफसोस जताना ही देशभक्ति?

बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष ने लिखा, ‘मैं प्रशासकों की समिति से आग्रह करता हूं कि बीसीसीआई को उपयुक्त सरकारी एजेंसियों के जरिये शहीद सैनिकों के परिवारों के लिए कम से कम पांच करोड़ रुपये का योगदान देना चाहिए.’

खन्ना ने साथ ही राज्य संघों और आईपीएल फ्रेंचाइजियों से भी अपील की कि वे इसमें खुले दिल से योगदान दें. उन्होंने कहा, ‘मैं राज्य संघों और संबंधित इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) फ्रेंचाइजी मालिकों से भी आग्रह करूंगा कि वे इस नेक काम में योगदान दें.’

खन्ना ने साथ ही आग्रह किया कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज के पहले मैच और आईपीएल के पहले मैच से पूर्व शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा जाए.

Advertisement
Advertisement