Team India BCCI Meeting 5 Keypoints: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की 1-3 से शर्मनाक हार हुई. इसी हार की वजह से भारतीय टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) गंवा दी थी. साथ ही भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) के मौजूदा साइकिल में फाइनल में भी नहीं पहुंच सकी. उससे पहले न्यूजीलैंड संग सीरीज में भी भारतीय टीम को 3-0 से शर्मनाक हार झेलनी पड़ी थी.
इन दोनों ही दौरों के बाद और खासकर ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने 11 जनवरी (रविवार) को मुंबई में रिव्यू मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में बताया गया कि भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ियों विराट कोहली और रोहित शर्मा के फ्यूचर प्लान को लेकर चर्चा हुई. वहीं इस मीटिंग में इन दो खिलाड़ियों के अलावा 5 और खास बिंदुओं पर भी चर्चा हुई. जिसे लेकर कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं.
यह भी पढ़ें: खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता से नाराज गंभीर, BCCI की रिव्यू मीटिंग में खुले ड्रेसिंग रूम के कई राज
ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद हुई भारतीय क्रिकेट टीम की रिव्यू मीटिंग में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता से हेड कोच गौतम गंभीर नाराज बताए जा रहे हैं. उन्होंने रिव्यू मीटिंग में टीम इंडिया के राज खोले हैं. वहीं हाल में भारतीय क्रिकेट टीम में फैमिली टूर को लेकर नियमों में कई बदलाव हुए थे, संभवत: माना जा रहा है यह सब भी उस रिव्यू मीटिंग के बाद ही हुआ है.
हेड कोच गौतम गंभीर ने रिव्यू मीटिंग में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) सीरीज हारने के बाद भारतीय ड्रेसिंग रूम में अनुशासनहीनता के बारे में बात की थी. जो जानकारी आई है, उसके अनुसार- खिलाड़ियों की अनुशासनहीनता ही वह कारण है जिसके चलते बीसीसीआई टूर पर 2 सप्ताह तक परिवार के साथ रहने के कोविड-19 से पहले के नियमों पर वापस जा रहा है.
टीम इंडिया BCCI की रिव्यू मीटिंग से जुड़ी पांच खास बातें
1: रिव्यू मीटिंग में सामने आया है कि गौतम गंभीर और खिलाड़ी परिवार के साथ रहने के मुद्दे पर एकमत थे.
2: रिव्यू मीटिंग में यह भी तय हुआ कि जूनियर/युवा क्रिकेटरों के साथ सख्ती बरतने की जरूरत है.
3: रिव्यू मीटिंग में बताया गया कि ऑस्ट्रेलिया में डेढ़ महीने लंबे दौरे में केवल एक टीम डिनर हुआ था .
4: BCCI की रिव्यू मीटिंग में एक वरिष्ठ खिलाड़ी ने बीसीसीआई को मैच फीस न बांटने का सुझाव दिया क्योंकि खिलाड़ी घरेलू और राष्ट्रीय टीम को प्राथमिकता नहीं दे रहे हैं.
5: कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के दौरान गौतम गंभीर और बीसीसीआई के बीच सभी विवादों के बीच बैठक हो सकती है.