Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विराट कोहली के वनडे इंटरनेशनल में उनके कप्तानी कार्यकाल की तारीफ की है. बुधवार को बोर्ड ने विराट की जगह रोहित शर्मा को वनडे टीम की कमान सौंपी थी. वह आगामी साउथ अफ्रीका दौरे से अपने कार्यकाल की शुरुआत करने जा रहे हैं.
बीसीसीआई ने ट्वीट किया, 'एक लीडर जिसने जुनून, साहस और दृढ़ निश्चय के साथ टीम का नेतृत्व किया और भारत को टॉप पर पहुंचाया. थैंक्यू कैप्टन विराट कोहली.' साथ ही, बीसीसीआई ने विराट के कप्तानी रिकॉर्ड की भी फोटो शेयर की.
कप्तानी में शानदार रिकॉर्ड
कोहली का बतौर कप्तान वनडे करियर काफी शानदार रहा. विराट ने 95 वनडे मुकाबलों में टीम इंडिया की कप्तानी की है, जिसमें 65 मुकाबलों में भारत को जीत मिली और महज 27 में उसे हार का सामना करना पड़ा. वनडे में बतौर कप्तान जीत प्रतिशत के मामले में विराट कोहली (70.43 प्रतिशत) चौथे नंबर पर हैं. इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड 77.71 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर विराजमान हैं.
कोहली की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज की धरती पर वनडे सीरीज पर कब्जा किया. बतौर कप्तान वनडे इंटरनेशनल में विराट का बल्लेबाजी रिकॉर्ड भी काफी लाजवाब रहा. 91 वनडे इंटरनेशनल पारियों में 72.65 की औसत से कुल 5449 रन बनाए, जिसमें 21 शतक और 27 अर्धशतक शामिल रहे. इस दौरान विराट का स्ट्राइक रेट 98.28 का रहा और उन्होंने 21 शतक लगाए.
विराट का सपना टूटा
वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली का बतौर कप्तान वर्ल्ड कप जीतने का सपना चकनाचूर हो गया है. गौरतलब है कि कोहली ने पिछले महीने समाप्त हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 टीम की कप्तानी छोड़ दी थी. वैसे टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारत को खिताब जीतने का प्रबल दावेदार बताया गया था. लेकिन पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार दो मैच हारने के बाद टीम इंडिया की उम्मीदें ध्वस्त हो गईं.