पिछले कुछ समय से बीसीसीआई में चल रहे उठापठक के बाद बीसीसीआई ने अपने दिल्ली के दफ्तर को बंद करने का फैसला किया है. यहां मौजूद BCCI अध्यक्ष और सचिव के दफ्तरों को सोमवार से बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही बीसीसीआई दिल्ली दफ्तर में मौजूद सभी स्टाफ को हटाएगा.
इससे पहले हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई के लिए प्रशासनिक पैनल का ऐलान किया था. कैग के पूर्व चीफ विनोद राय को इस पैनल की कमान दी गई थी. इस पैनल में कुल 4 सदस्यों को रखा गया था. बता दें कि लोढ़ा कमेटी की सिफारिशों को मानने में आनाकानी करने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई चीफ अनुराग ठाकुर और सचिव अजय शिर्के को पद से हटा दिया था.
चार हफ्ते में सौंपेंगे रिपोर्ट
नए प्रशासक लोढ़ा पैनल की सिफारिशों पर नजर रखेंगे, वह देखेंगे कि बोर्ड की ओर से सिफारिशों पर कितना अमल किया गया है. प्रशासकों की कमेटी चार हफ्ते में अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को सौंपेगी. वहीं अब मामले की अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी.
इस फैसले के बाद जस्टिस लोढ़ा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से जो चार नाम दिए गए हैं वह काफी अच्छे हैं, हमें उम्मीद है कि यह हमारी रिपोर्ट को लागू करने में मदद करेंगे. लोढ़ा ने कहा कि यह एक अंतरिम व्यवस्था की गई है.