scorecardresearch
 

Gautam Gambhir, Team India: भारतीय टीम में दरार? चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद तय होगा कोच गौतम गंभीर का भविष्य

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी अगले महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग 18-19 जनवरी को होगी. इसी दौरान टीम का ऐलान हो सकता है.

Advertisement
X
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर.
रोहित शर्मा और गौतम गंभीर.

Team India Coach Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद भारतीय टीम में खिलाड़ियों और कोच गौतम गंभीर के बीच तकरार की खबरें सामने आने लगी हैं. इन सबके बीच ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बड़ा फैसला लिया है. भारतीय बोर्ड ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के बाद कोच गंभीर के काम का पुनर्मूल्यांकन कर उनके भविष्य का फैसला करेगा.

Advertisement

यह दावा पीटीआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, गंभीर ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं कि वो टीम में 'सुपर स्टार कल्चर' खत्म करना चाहते हैं. इसी बात को लेकर टीम के कुछ खिलाड़ियों का उनसे मतभेद है.

गंभीर के कोच रहते 10 में से 6 टेस्ट हारी टीम

बता दें कि गंभीर ने जुलाई 2024 से अपने कोच पद का कार्यभार संभाला है. तब से अब तक भारतीय टीम ने उनके नेतृत्व में 10 में से 6 टेस्ट हारे हैं. साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने का मौका भी गंवाया है. इन सबके बीच श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज भी गंवाई है.

इन सभी नतीजों ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे स्टार खिलाड़ियों का भविष्य भी खतरे में डाल दिया है. हालांकि यह दोनों अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. लगातार हार के चलते गंभीर की स्थिति भी कमजोर हुई है. बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज हारने के बाद अहम खिलाड़ियों के साथ गंभीर के मतभेद हुए हैं. इस बात की भी अटकलें तेजी से चल रही हैं.

Advertisement

बीसीसीआई की सीनियर सूत्र ने पीटीआई से कहा, 'यदि चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं करती है, तो हेड कोच (गौतम गंभीर) का पद भी स्थिर नहीं रहेगा. हां, उनका कॉन्ट्रेक्ट 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक है, लेकिन उनके काम का पुनर्मूल्यांकन भी लगातार जारी है.'

'कुछ खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है'

सीनियर सूत्र ने कहा, 'खेल नतीजों पर आधारित होता है. अब तक गंभीर ने भी कोई खास अच्छा रिजल्ट नहीं दिया है.' बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज हार के बाद पहले ही एक रिव्यू हो चुका है. इसमें स्पष्ट हुआ है कि टीम में सीनियर खिलाड़ी और गंभीर के बीच कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है.

एक सूत्र ने बताया, 'गंभीर इतने सालों से चले आ रहे 'सुपर स्टार कल्चर' को खत्म करना चाहते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहते हुए उन्होंने 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ IPL फाइनल की प्लेइंग-11 से ब्रेंडन मैक्कुलम को निकाल दिया था. वह (गंभीर) सुपर स्टार कल्चर को खत्म करने आए हैं और इसी वजह से कुछ खिलाड़ियों को परेशानी हो रही है.'

बता दें कि चैम्पियंस ट्रॉफी अगले महीने से पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाएगी. यह टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च तक चलेगा. चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए अब तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं हुआ है. बीसीसीआई की स्पेशल मीटिंग 18-19 जनवरी को होगी. इसी दौरान टीम का ऐलान हो सकता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement