scorecardresearch
 

EXCLUSIVE: लोढ़ा समिति के कई अहम सुझावों का विरोध करेगी BCCI!

जस्टि‍स आरएम लोढ़ा की तीन सदस्यी समिति ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सीमित स्वायत्ता देने की सिफारिश की है.

Advertisement
X
बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मानोहर
बीसीसीआई अध्यक्ष शशांक मानोहर

Advertisement

बीसीसीआई को पारदर्शी बनाने और कई सुधार प्रक्रियाओं के सुझाव के साथ लोढ़ा समिति ने सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को रिपोर्ट पेश कर दी है. लोढ़ा पैनल ने आईपीएल और बीसीसीआई के लिए अलग संचालन संस्थाओं की सिफारिश है. इसके साथ ही सट्टेबाजी को भी कानूनी मान्यता देने की सिफारिश की गई है, जबकि सूत्रों के हवाले से खबर है कि क्रिकेट बोर्ड कई महत्वपूर्ण सुझावों का विरोध करने की तैयारी में है.

जस्टि‍स आरएम लोढ़ा की तीन सदस्यी समिति ने सुप्रीम कोर्ट में सौंपी गई अपनी रिपोर्ट में आईपीएल की कार्यकारी परिषद को सीमित स्वायत्ता देने की सिफारिश की है. इसके साथ ही यह भी कहा गया है कि चीफ गवर्निंग बॉडी को गवर्निंग काउंसिल के नाम से जाना जाए, जिसमें 9 सदस्य हों.

'आज तक' को मिली जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई 'एक राज्य, एक एसोसिएशन' के सुझाव को मानने के लिए तैयार नहीं है. इसके साथ ही बोर्ड लोढ़ा समिति की ओर से दिए गए 'कूल ऑफ पीरियड' के सुझाव का भी विरोध करने की तैयारी में हैं. समिति ने बीसीसीआई के अधि‍कारियों को लेकर उम्र की सीमा 70 करने का सुझाव दिया है, इसके साथ ही मंत्री, सरकारी कर्मचारी और दूसरे अधि‍कारियों के लिए तीन बार से अधि‍क के कार्यकाल को खत्म करने का सुझाव दिया गया है.

Advertisement

इसके साथ ही बोर्ड आईपीएल के लिए अलग से संचालन संस्था बनाने के विचार का भी विरोधी है.

ये हैं लोढ़ा समिति के अहम सुझाव और सिफारिश-

-लोढ़ा समिति ने आईपीएल और बीसीसीआई की गवर्निंग काउंसिल को अलग करने का सुझाव दिया है.

-रेलवे, सेना और यूनिवर्सिटी को एसोशिएट मेंबर तक रखने की सिफारिश, मतदान प्रक्रिया से बाहर रखने का सुझाव.

-बीसीसीआई में प्रशासन और प्रबंधन को अलग करने की सिफारिश की गई है.

-खिलाड़ियों के लिए प्लेयर्स एसोसिएशन और उनके संविधान बनाने की सिफारिश, लेकिन खिलाड़ियों की यूनियनबाजी नहीं चलेगी.

-पूर्व गृह सचिव जीके पिल्लई के नेतृत्व में एक स्टीयरिंग समिति बनाने की सिफारिश की गई है, जिसमें पूर्व क्रिकेटर मोहिंदर अमरनाथ ,अनिल कुंबले और डायना एजी शामिल होंगे.

-क्रिकेट में सट्टेबाजी को कानूनी बनाने की सिफारिश की गई है, लेकिन इसमें बीसीसीआई, आईपीएल से जुड़े शख्स या टीम मैनेजर नहीं शामिल हो सकते हैं.

-एक ही शख्स दो संगठनों यानी बीसीसीआई या राज्य एसोसिएशन का सदस्य नहीं बन सकता है.

-लोढ़ा कमेटी ने बीसीसीआई में स्वतंत्र लोकपाल की सिफारिश की है, जो खिलाड़ियों, सदस्यों और जनता की शिकायतों का निपटारा करेगा.

-विधायिका से बीसीसीआई को आरटीआई के दायरे में लाने पर विचार करने को कहा गया.

Advertisement
Advertisement