बीसीसीआई ने टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच और कप्तान अनिल कुंबले को उनके 47वें जन्मदिन पर एक बधाई ट्वीट भेजा जिसके बाद एक नया विवाद खड़ा हो गया है. जहां एक तरफ अनिल कुंबले को उनके जन्मदिन पर पूर्व क्रिकेटरों ने जमकर शुभकामनाएं दी वहीं, बीसीसीआई का कुंबले को बर्थडे विश करने का तरीका बिलकुल अलग था, जिसके लिए सोशल मीडिया पर उसको ट्रोल किया गया.
दरअसल, बीसीसीआई ने कुंबले को जन्मदिन की बधाई देते हुए एक ट्वीट करते हुए कहा, ‘टीम इंडिया के पूर्व गेंदबाज अनिल कुंबले को जन्मदिन की बधाई.’
बीसीसीआई का यह ट्वीट कुछ फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने इसकी आलोचना भी की. वहीं, इसके बावजूद कुंबले ने बीसीसीआई के इस पूर्व गेंदबाज वाले ट्वीट के लिए उनको धन्यवाद भी कहा.
Many thanks for your wishes.
— Anil Kumble (@anilkumble1074) October 17, 2017
बीसीसीआई का कुंबले के प्रति इस तरह के रवैये से फैंस बेहद नाराज दिखे और उन्होंने बीसीसीआई को टैग करते हुए बताया कि कुंबले सिर्फ टीम इंडिया के गेंदबाज ही नहीं बल्कि कप्तान और कोच भी रह चुके हैं.
Only bowler @BCCI ? He was test Captain, coach and biggest match winner. Happy Birthday to Champion player and strict coach @anilkumble1074 pic.twitter.com/6qWSjClcgs
— Mayanti Langer (@Langer_Mayanti) October 17, 2017
@BCCI @anilkumble1074 ...he is not only a bowler.. he is one of the best coach for # TeamIndia. So @BCCI pls don't utter a tweet like this.
— Riyas Rahman KSD (@RiyasRahmanKsd) October 17, 2017
Such is an influence of Virat Kohli that even BCCI forgot Anil Kumble was once the Indian captain and coach, as well.
— Gautam Sodhi (@GautamSodhi1) October 17, 2017
He was also coach for a year, you know? Like, last year
— Deepak Sarathy (@DeepakSarathy) October 17, 2017
Should have used "legend" word ☺
— Virat Kohli (@ViratsSena) October 17, 2017
BCCI trolling Kumble on his birthday!
— Nishith (@Nicks103) October 17, 2017
शर्मिंदा होकर बीसीसीआई ने अपना वह पिछला ट्वीट डिलीट कर दिया. इसके बाद बीसीसीआई ने अपनी भूल को सुधारते हुए एक नया ट्वीट किया जिसमें उन्होंने अनिल कुंबले को पूर्व कप्तान और हेड कोच बताया है.
Here's wishing a very happy birthday to former #TeamIndia Captain Mr. Anil Kumble #Legend #HappyBirthdayJumbo pic.twitter.com/uX52m8yYif
— BCCI (@BCCI) October 17, 2017
आपको बता दें कि अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर आते हैं. उनसे आगे शेन वॉर्न (708) और मुथैया मुरलीधरन (800) हैं. कुंबले के नाम 619 टेस्ट विकेट हैं. अनिल कुंबले टीम इंडिया के कोच के तौर पर भी सफल साबित हुए हैं.