BCCI Ultimatum to Indian Cricketers: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ भी अच्छा होता नहीं दिख रहा है. भारतीय टीम को अब अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलनी है. मगर उससे पहले BGT हार को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मुंबई में एक रिव्यू मीटिंग की, जिसमें खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गंभीरता के साथ बात हुई.
मीटिंग में खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज में लगातार नहीं खेलने और बीच-बीच में आराम लेने का मुद्दा भी उठाया गया. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस पर चिंता जाहिर की. समझा जाता है कि खिलाड़ी अब से खेलने को लेकर मनमर्जी नहीं कर पाएंगे.
अब हो सकता है आराम हराम
बीसीसीआई मीटिंग में यह सख्ती से फैसला हुआ है कि अब से भारतीय खिलाड़ियों को सभी सीरीज के लिए उपलब्ध रहना होगा. यानी खिलाड़ियों का आराम अब हराम हो सकता है. इसकी बड़ी जिम्मेदारी चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और मुख्य कोच गौतम गंभीर पर रहेगी. इनको ही खिलाड़ियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी.
पिछले कुछ समय में देखा गया है कि खिलाड़ी वर्कलोड मैनेजमेंट, चोट जैसे कारण बताते हुए कुछ सीरीज से दूर रहते हैं. हालांकि बड़ी टीमों के खिलाफ मैचों के लिए उपलब्ध होते हैं. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों के द्विपक्षीय सीरीज व घरेलू क्रिकेट में खेलने को लेकर मनमर्जी के रवैये से खुश नहीं है.
मेडिकल कारणों से ही मिल सकेगा ब्रेक
अब खिलाड़ियों को ऐसा करने की परमिशन नहीं होगी. साफ कर दिया गया है कि खिलाड़ी हर एक सीरीज के लिए उपलब्ध होंगे. अगर इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं चल रहा होगा तब खिलाड़ी अपनी-अपनी डॉमेस्टिक टीम के लिए खेलेंगे. फिर चाहे फर्स्ट क्लास मैच हो या फिर लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट.
अगर कोई खिलाड़ी चोट की वजह से आराम चाहता है तब उसे उचित और पर्याप्त मेडिकल कारण बताने होंगे. BCCI ने साल 2024 की शुरुआत में भी साफ किया था कि सभी खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य होगा. इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी.
शमी की हो गई भारतीय टीम में वापसी
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम को अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. फिलहाल बीसीसीआई ने टी20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया है. सीरीज में टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे.
जबकि अक्षर पटेल को इस सीरीज के लिए उप-कप्तान बनाया गया है. टीम में अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किया गया है. शमी 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के बाद एक्शन से दूर थे. इंग्लैंड ने भारत दौरे के लिए पहली ही अपनी टीम घोषित कर दी थी.
इंग्लैंड से टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)
इंग्लैंड का भारत दौरा
पहला टी20- 22 जनवरी- कोलकाता
दूसरा टी20- 25 जनवरी- चेन्नई
तीसरा टी20- 28 जनवरी- राजकोट
चौथा टी20- 31 जनवरी- पुणे
पांचवा टी20- 2 फरवरी- मुंबई
पहला वनडे- 6 फरवरी- नागपुर
दूसरा वनडे- 9 फरवरी- कटक
तीसरा वनडे- 12 फरवरी- अहमदाबाद