scorecardresearch
 

Virat Kohli Test Captaincy: रोहित को टेस्ट कप्तान बनाने के मूड में नहीं BCCI! इन नामों पर हो सकती है चर्चा

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार (15 जनवरी) को टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अब यह बहस शुरू हो गई है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा?...

Advertisement
X
Virat Kohli and KL Rahul (Twitter/BCCI)
Virat Kohli and KL Rahul (Twitter/BCCI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली ने टेस्ट की कप्तानी छोड़ी
  • अगले कप्तान रोहित या राहुल हो सकते हैं

Virat Kohli Test Captaincy: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शनिवार (15 जनवरी) को टेस्ट फॉर्मेट की कप्तानी से भी इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अब यह बहस शुरू हो गई है कि टीम का अगला कप्तान कौन होगा? दिग्गजों और फैंस का मानना है कि कोहली की जगह रोहित शर्मा को टेस्ट टीम की कमान सौंपी जा सकती है, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) इस मूड में नजर नहीं आ रही है. उसके माइंड में कोई और ही नाम गूंज रहे हैं.

Advertisement

दरअसल, पिछले साल सितंबर में कोहली ने टी20 फॉर्मेट से इस्तीफा दिया था. इसके बाद बीसीसीआई ने उनसे वनडे की कप्तानी भी छीन ली थी. इस फैसले के बाद भारतीय बोर्ड ने टी20 और वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा को सौंप दी. ऐसे में फैंस का सोचना भी लाजमी है कि रोहित को ही टेस्ट की कमान भी सौंपी जा सकती है, क्योंकि कोहली के बाद रोहित ही सीनियर प्लेयर हैं. जबकि बीसीसीआई सूत्रों की मानें तो ऐसा नजर नहीं आता है. 

क्या सोच रहे हैं बीसीसीआई सेलेक्टर्स?

बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि सेलेक्टर्स टेस्ट टीम की कप्तानी के लिए एक नए सिरे से चर्चा करना चाहते हैं. जिन नामों पर कप्तानी के लिए चर्चा होनी है, उनमें केएल राहुल का भी एक नाम है. यदि एक प्रोसेस की बात करें तो इसमें उपकप्तान को ही टीम की कमान संभालना चाहिए, लेकिन सेलेक्टर्स इस पर चर्चा करना चाहते हैं कि सभी फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे, टी20) की कप्तानी एक को ही सौंपनी चाहिए या टेस्ट और सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान बनाने चाहिए.

Advertisement

क्या हो सकता है बीसीसीआई का गणित?

बता दें कि यदि तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान बनाए जाने का फैसला किया जाता है, तो इसमें रोहित को टेस्ट की कमान मिलना तय हो जाएगा. यदि सेलेक्टर्स के बीच टेस्ट और सीमित ओवर्स के फॉर्मेट में दो अलग-अलग कप्तान बनाने पर सहमति बनती है, तो टेस्ट के लिए केएल राहुल का नाम सबसे आगे हो सकता है. इसका कारण है कि केएल राहुल अभी टीम के उपकप्तान भी हैं और अच्छी फॉर्म में भी हैं. अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म के कारण दावेदारी से बाहर रह सकते हैं. यदि केएल राहुल कप्तान बनते हैं, तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत उपकप्तान बन सकते हैं.

टीम इंडिया की अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका से

भारतीय क्रिकेट टीम को आगामी टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ अपने ही घर में खेलना है. इस दो टेस्ट की सीरीज का पहला मैच 25 फरवरी से बेंगलुरु में और दूसरा टेस्ट 5 मार्च से मोहाली में होना है. ऐसे में बीसीसीआई को अभी टेस्ट टीम की कप्तानी पर फैसला लेने के लिए काफी समय है. फिलहाल, भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसी के घर में तीन वनडे की सीरीज खेलना है. इस सीरीज का पहला मैच 19 जनवरी को होगा. इस वनडे सीरीज में चोटिल रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में केएल राहुल ही कमान संभालते दिखेंगे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement