अंपायरों की कम्यूनिकेशन स्किल्स में सुधार की कवायद के मद्देनजर बीसीसीआई ने अंपायर विकास कार्यक्रम के तहत अंग्रेजी भाषा में सुधार का कोर्स का आयोजित करने का फैसला किया है. बीस अंपायरों के पहले दल के लिए इस कोर्स का संचालन 23 जुलाई से ब्रिटिश काउंसिल का ट्रेनर करेगा. 10 दिनों का ये कोर्स एक अगस्त को खत्म होगा.
BCCI और ICC मिलकर करेंगे संचालन
इस कोर्स को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने ब्रिटिश काउंसिल के साथ मिलकर डिजाइन किया है. इसका आयोजन मुंबई में BCCI मुख्यालय पर किया जाएगा और रिचर्ड जान कॉक्स कार्यशाला के दौरान ट्रेनर होंगे. BCCI सचिव अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘BCCI मानता है कि विभिन्न देशों के खिलाड़ियों से प्रभावी संवाद के लिए अंपायरों की अंग्रेजी भाषा पर पकड़ होनी चाहिए. यह हमारे अंपायरों के पूर्ण विकास के लिए जरूरी है और हम यह सुनश्चित करेंगे कि खिलाड़ी और अंपायर एक दूसरे को बेहतर समझे और स्वस्थ रिश्ता बनाएं.’
इनपुट: भाषा