महात्मा गांधी की 146वीं जन्मतिथि पर बीसीसीआई भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज से शुरू हो रही क्रिकेट सीरीज में टॉस के लिये खास तरह का सिक्का जारी करेगा जिसमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और नेल्सन मंडला की तस्वीरें हैं.
जारी होगा नया सिक्का
बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, 'टॉस के इस सिक्के में सोने की परत चढ़ी हुई है. इसमें हेड्स के रूप में महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला की तस्वीरें उकेरी गयी हैं जबकि टेल्स में फ्रीडम सीरीज लिखा होगा.' इस सीरीज के लिये खास तौर पर तैयार किये गये 20 ग्राम के इस सिक्के का उपयोग भारत या दक्षिण अफ्रीका में इन दोनों देशों के बीच सभी प्रारूपों में होने वाले मैचों में टॉस के लिए किया जाएगा.
अनुराग ठाकुर करेंगे जारी
इस सिक्के को आज धर्मशाला में पहले टी20 मैच के शुरू में बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर दोनों कप्तानों महेंद्र सिंह धोनी और फाफ डु प्लेसिस की मौजूदगी में जारी करेंगे. ठाकुर ने कहा, 'यह गांधीजी को श्रद्वांजलि अर्पित करने का हमारा छोटा सा प्रयास है. हम आज उनका 146वां जन्मदिवस मना रहे हैं. महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला ने दुनिया के सामने साबित किया कि शांति, सच्चाई और सद्भावना के सच्चे प्रतीक अहिंसा के जरिये स्वतंत्रता हासिल की जा सकती है.'