scorecardresearch
 

DRS मुद्दे पर BCCI ने शिकायत वापस ली, मिलेंगे विराट-स्मिथ

16 मार्च से शुरू हो रहे टूसरे क्रिकेट टेस्ट से पहले BCCI-CA ने की पहल.

Advertisement
X
विराट कोहली- स्टीव स्मिथ
विराट कोहली- स्टीव स्मिथ

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच तूल पकड़ते डीएरएस मुद्दे को विराम लग सकता है. बीसीसीआई ने इस संबंध में आईसीसी से अपनी शिकायत वापस लेने का फैसला किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और पीटर हैंड्सकांब के खिलाफ लेवल टू चार्ज के तहत शिकायत दर्ज कराई थी. दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मंगलवार को बंगलुरु टेस्ट की समाप्ति के बाद आरोप लगाया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने मैच के दौरान कई बार डीआरएस के इस्तेमाल के लिए ड्रेसिंग रूम में बैठे सहयोगी स्टाफ की मदद ली, जो लैपटॉप और टीवी पर नजरें टिकाए हुए थे. विराट ने इसे स्मिथ की चीटिंग कही थी. अब बीसीसीआई और सीए ( क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया) ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि सीरीज के बाकी दो टेस्ट मैचों पर ध्यान देने के लिए इस मामले को सुलझा लिया गया है.

Advertisement

दोनों कप्तान रांची में सुलझाएंगे मामला
बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में यह भी कहा कि विराट कोहली और स्टीव स्मिथ दोनों कप्तान रांची में मिलेंगे. ताकि मौजूदा संकट को टाला जा सके और 16 मार्च से शुरू हो रहे टूसरे क्रिकेट टेस्ट से पहले दोनों टीमों के खिलाड़ी अपने प्रदर्शन पर ध्यान दे सकें. इससे पहले आईसीसी ने पुष्टि की थी कि डीआरएस विवाद में विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी.

BCCI-CA थे आमने-सामने
इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ के डीआरएस विवाद से जुड़े मामले में बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया खुलकर एक-दूसरे के आमने-सामने थे. विराट के चीटिंग के आरोपों से ति‍लमिलाए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम पर 'सीमा लांघने' के आरोपों का खंडन करते हुए भारतीय कप्तान के बयान को अपमानजनक बताया था.

Advertisement

विराट के समर्थन में उतरा था बोर्ड
बीसीसीआई इस मामले में खुलकर विराट के समर्थन में उतर आया था. बीसीसीआई ने बयान जारी कर कहा था कि वीडियो रिप्ले देखने और विचार-विमर्श के बाद बोर्ड पूरी तरह कप्तान विराट और भारतीय के साथ है. कोहली अनुभवी और परिपक्व क्रिकेटर हैं और मैदान पर उनका व्यवहार अनुकरणीय रहता है.कोहली के कदम को अंपायर नाइजले लांग का समर्थन था, जो स्मिथ को अनुचित मदद लेने से रोकने के लिए दौड़े थे.

Advertisement
Advertisement