scorecardresearch
 

हाईकोर्ट की फटकार के बाद IPL के पांच मैचों को महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट कर सकती है BCCI

महाराष्ट्र में अभी आईपीएल के 19 मैच होने हैं. ये मैच मुंबई के अलावा, पुणे और नागपुर में भी खेले जाने हैं. बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि बोर्ड नागपुर में होने वाले तीन मैचों को किंग्स इलेवन पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में शिफ्ट कर सकता है.

Advertisement
X

Advertisement

महाराष्ट्र में भयंकर सूखे के चलते बीसीसीआई आईपीएल-9 के पांच मैच महाराष्ट्र से बाहर शिफ्ट कर सकती है. बोर्ड से जुड़े सूत्रों ने बताया कि इनमें से तीन मैच पंजाब के मोहाली में कराए जा सकते हैं.

मंगलवार को HC ले सकता है आगे के मैचों पर फैसला
बॉम्बे हाई कोर्ट ने राज्य में सूखे के बावजूद आईपीएल मैचों में पानी की बर्बादी को लेकर राज्य सरकार को कड़ी फटकार लगाई थी. हालांकि हाई कोर्ट ने 9 अप्रैल के आईपीएल के पहले मैच पर पाबंदी नहीं लगाई थी, लेकिन मंगलवार को इस मामले में महाराष्ट्र सरकार के जवाब के बाद आगे के मैचों पर फैसला होना बाकी है.

पुणे में होने वाले 2 प्ले ऑफ मैच भी हो सकते हैं शिफ्ट
महाराष्ट्र में अभी आईपीएल के 19 मैच होने हैं. ये मैच मुंबई के अलावा, पुणे और नागपुर में भी खेले जाने हैं. बीसीसीआई सूत्रों ने बताया कि बोर्ड नागपुर में होने वाले तीन मैचों को किंग्स इलेवन पंजाब के होम ग्राउंड मोहाली में शिफ्ट कर सकता है, जबकि पुणे में होने वाले दो प्ले ऑफ मैच भी राज्य से बाहर कराए जाने पर विचार चल रहा है.

Advertisement

मुंबई में होना है आईपीएल का फाइनल
बोर्ड को उम्मीद है कि 5 मैच शिफ्ट होने के बाद मुंबई में 6 मैच कराने को लेकर वह हाई कोर्ट को राजी करने में कामयाब रहेगा. आईपीएल का फाइनल भी मुंबई में खेला जाना है और बीसीसीआई फाइनल कहीं ओर कराने को तैयार नहीं है. बीसीसीआई राइजिंग पुणे जायंट्स के 7 मैच भी पुणे में ही कराने का प्रस्ताव कोर्ट के सामने पेश करेगा.

Advertisement
Advertisement