scorecardresearch
 

117 रनों की हार में एक टीम के गेंदबाजों ने दे दिए 112 एक्स्ट्रा

दिलचस्प बात यह रही कि 117 में से 112 रन नगालैंड को मणिपुर की टीम ने एक्स्ट्रा के रूप में दिए थे.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

Advertisement

बीसीसीआई की महिला अंडर-19 वनडे लीग के एक मुकाबले में किसी टीम द्वारा इतने एक्स्ट्रा रन दे दिए गए, जो उनकी हार का कारण बना. यह मुकाबला मणिपुर और नगालैंड के बीच खेला जा रहा था, जिसमें नगालैंड की टीम ने मणिपुर को 117 रनों से शिकस्त दी थी. दिलचस्प बात यह रही कि 117 में से 112 रन नगालैंड को मणिपुर की टीम ने एक्स्ट्रा के रूप में दिए थे.

दरअसल, पहले बल्लेबाज करते हुए नगालैंड की टीम को मणिपुर ने 38 ओवरों में 215 रनों पर समेट दिया. लेकिन इन 215 रनों में से नगालैंड ने सिर्फ 103 रन ही बनाए थे. बाकी के 112 रन उन्हें मणिपुर की टीम ने एक्स्ट्रा के तौर पर दिए थे. यह 112 एक्स्ट्रा रन नगालैंड के लिए बोनस साबित हुए. मणिपुर की गेंदबाजों ने 15 नो बॉल, 94 वाइड, 2 बाई और 2 लेग बाई के तौर पर 112 एक्स्ट्रा रन दिए.

Advertisement

आपको बता दें कि नगालैंड की दो बल्लेबाज ही दोहरे अंक के पार जा पाईं और पूरी टीम ने बिना कोई एक्स्ट्रा रन के सिर्फ 103 रन बनाए थे. लेकिन मणिपुर ने उन्हें 112 रन तोहफे के रूप में दे दिए और नागालैंड का स्कोर 215 रन तक जा पहुंचा, जो उनकी हार का कारण बना.

मणिपुर की टीम नगालैंड के दिए 216 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिर्फ 98 रन पर ही ढेर हो गई और यह मुकाबला 117 रनों से हार गई. जो उनके दिए एक्स्ट्रा रनों से सिर्फ 5 रन ही ज्यादा थे.

यह एक ऐसा शर्मनाक प्रदर्शन था, जिसमें किसी टीम की हार में उसके गेंदबाजों ने अपना शत प्रतिशत योगदान दिया था. मणिपुर को इस बात का अफसोस होगी कि उनके दिए एक्स्ट्रा रन उनकी हार का कारण बने थे.

Advertisement
Advertisement