scorecardresearch
 

BCCI ने विदेश मंत्रालय को लिखा पत्र, भारत-PAK सीरीज के लिए मांगी इजाजत

बीसीसीआई ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज खेलने देने के लिए इजाजत मांगी है. हालांकि अभी इस मामले में विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Advertisement
X
दोनों देशों के फैंस भी सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं
दोनों देशों के फैंस भी सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

बीसीसीआई ने विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर टीम इंडिया को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट सीरीज खेलने देने के लिए इजाजत मांगी है. हालांकि अभी इस मामले में विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

Advertisement

बीसीसीआई को सरकार की हरी झंडी का इंतजार
बीसीसीआई सचिव अनुराग ठाकुर ने इस बात का खुलासा किया और बताया कि बोर्ड ने विदेश मंत्रालय से टीम इंडिया के श्रीलंका जाने को लेकर क्लियरेंस मांगा है. भारत और पाकिस्तान के बीच अगले महीने क्रिकेट सीरीज को श्रीलंका में कराने को लेकर लगभग अंतिम सहमति बन चुकी है, लेकिन अभी केंद्र सरकार से टीम को इजाजत मिलना बाकी है.

श्रीलंका बोर्ड ने कसी कमर
अगर श्रीलंका में सीरीज हुई तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भी बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि उसके प्रसारण अधिकार मुद्दा भी सुलझा दिया है जो समस्या हो सकता था. श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) के सूत्रों ने कहा कि वे इस मार्की श्रृंखला के लिए कमर कस रहे हैं लेकिन पाकिस्तान पर आईसीसी के कार्यबल के अध्यक्ष जाइल्स क्लार्क के आधिकारिक बयान देने के बाद ही वे बयान जारी करेंगे.

Advertisement

पीसीबी की जेब भरेगी सीरीज
दुबई स्थित प्रसारणकर्ता टेन स्पोर्ट्स भारत और पाकिस्तान में इस श्रृंखला का प्रसारण करेगा जिसका मतलब होगा कि पीसीबी को अपने राजस्व से समझौता नहीं करना होगा जो भारत के साथ श्रृंखला पर काफी निर्भर करता है. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘अगर श्रृंखला भारत में होती जो प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स को जाते क्योंकि उसके पास भारत की घरेलू श्रृंखलाओं के प्रसारण का अधिकार है. अगर आप भारत में होने वाली श्रृंखला को पाकिस्तान की घरेलू श्रृंखला भी कहो तो इसकी कानूनी जटिलताएं होती.’

पीसीबी ने फेंका पासा
पीसीबी सूत्र ने कहा, ‘अगर भारत इस दौरान पाकिस्तान से नहीं खेलता है तो कुल बोली राशि की कम से कम 60 प्रतिशत राशि सफल प्रसारणकर्ता कम कर देता.’ इसलिए यह हैरानी की बात नहीं है कि पीसीबी ने अंतिम पासा फेंकते हुए श्रीलंका को मेजबान चुन लिया जिससे टेन स्पोर्ट्स श्रृंखला का प्रसारण कर पाएगा.

Advertisement
Advertisement