कोलकाता टेस्ट मैच में मिली ये शानदार जीत बेहद खास है. मैदान पर भले ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी हो. लेकिन असली चोट तो पाकिस्तान को दी है. जिसका दर्द उसे हमेशा रहेगा. टीम इंडिया आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक स्थान पर काबिज हो गई है. हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा होना अभी बाकी है पर भारतीय खेल प्रेमी इस जीत के जश्न में डूब गए हैं.
पाकिस्तान को पछाड़ भारत आईसीसी टेस्ट रैंकिंग नंबर वन बना
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में अपने बेहतर प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान ने टीम इंडिया को बेहद ही कम अंतर से पीछे छोड़कर टॉप रैंकिंग हासिल की थी. भारतीय टीम ने जब कानपुर टेस्ट से नंबर बनने का सफर शुरू किया था. तभी से 'विराट' ब्रिगेड की निगाहें मिशन नंबर एक बनने पर टिकी थी. जिसे कोलकाता में पूरा किया. भारतीय टीम की इस जीत से पाकिस्तान के 111 अंक थे. लेकिन अब भारतीय टीम 113 प्वांइट के साथ टॉप पर पहुंच गई है.
घरेलू मैदान पर 13 टेस्ट मैच खेलने हैं
भारतीय टीम अपने घरेलू मैदान पर 13 मुकाबले खेले हैं. जिसमें उसे एक में भी हार नहीं मिली है. इन मुकाबलों में से भारत ने 11 में जीत दर्ज की है और दो ड्रॉ हुए हैं. भारतीय टीम ने इस सफर की शुरुआत दिसंबर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में 1-2 से हार के बाद की थी.