भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स इस समय हर फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. स्टोक्स ने मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में 176 रनों की शानदार पारी खेल अपनी टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया.
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब शो आकाशवाणी में कहा, 'इस समय, मुझे इस बात को लेकर कोई शक नहीं है कि स्टोक्स विश्व स्तर पर हर फॉर्मेट में नंबर-1 ऑलराउंडर हैं. अगर आप टेस्ट क्रिकेट में देखें तो उनका बल्लेबाजी औसत 43 का है, वनडे में उनका औसत 59 और टी-20 में 33 का औसत है.'
सचिन की इस पारी को महान मानते हैं PAK गेंदबाज, वकार ने माना- जीत के बीच खड़े थे मास्टर
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'टेस्ट में उनका गेंदबाजी औसत 28, वनडे में 54 और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 18 का है. उन्होंने कहा, 'इसमें कोई शक नहीं है कि बेन स्टोक्स इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और मुझे उम्मीद है कि हार्दिक पंड्या भी इस स्तर पर पहुंचेंगे. वह अच्छा कर रहे हैं, लेकिन लगातार चोटों ने उन्हें पीछे धकेल दिया है.'
हार्दिक पंड्या के लिए नताशा ने लिखा रोमांटिक मैसेज, शेयर किया ये फोटो
आकाश चोपड़ा ने कहा, 'रवींद्र जडेजा, इस रास्ते पर हैं, लेकिन वह अभी तक वहां पहुंचे नहीं हैं. शाकिब भी हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई और उनके करीब आ सकता है.'
स्टोक्स की पारी के दम पर मैनचेस्टर में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 469 रनों पर घोषित कर दी थी. स्टोक्स ने अपनी 176 रनों की पारी में 356 गेंदों का सामना किया और 17 चौकों सहित दो छक्के भी लगाए.