इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स एक बार फिर विवादों से घिर गए हैं. स्टोक्स ने जोहानिसबर्ग में लाइव मैच के दौरान दर्शकों के लिए अभद्र भाषा प्रयोग किया.
दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में बेन स्टोक्स कुछ खास नहीं कर और 2 रन बनाकर आउट हो गए.
बेन स्टोक्स दो रन पर आउट होने के बाद निराश होकर ड्रेसिंग रूम की तरफ लौटने लगे, लेकिन तभी एक दर्शक ने बेन स्टोक्स को कुछ कहा जिसके बाद इंग्लैंड का यह ऑलराउंडर अपना आपा खो बैठा और उन्होंने उस प्रशंसक को गाली दी.
ये भी पढ़ें- रिपब्लिक डे पर जीत का तोहफा दे सकती है टीम इंडिया, ऐसा रहा है रिकॉर्ड
दरअसल, दर्शक ने बेन स्टोक्स की तुलना पॉप सिंगर एड शीरन से कर दी, जिस पर वह भड़क गए और उन्होंने गुस्से में प्रशंसक को कहा, 'जो भी कहना है मैदान के बाहर मेरे पास आओ .........
मैच के लाइव ब्रॉडकास्ट के दौरान बेन स्टोक्स की बात को पूरी दुनिया ने सुना. इसके बाद बेन स्टोक्स ने ट्विटर पर अपने बर्ताव के लिए माफी मांगी है.
— Ben Stokes (@benstokes38) January 24, 2020
स्टोक्स ने लिखा, 'मैं अपनी अभद्र भाषा के लिए माफी मांगता हूं, जिसे लाइव ब्रॉडकास्ट पर सबने सुना. जब मैं आउट होकर लौट रहा था तो दर्शकों की तरफ मेरे लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया.'
स्टोक्स ने लिखा, 'मैं मानता हूं कि मैंने जिस तरह रिएक्ट किया, वह अनप्रोफेशनल था और मैं इसके लिए दिल से माफी मांगता हूं. मैं अपनी भाषा के लिए दुनिया भर के युवा फैंस से माफी मांगता हूं, जो लाइव टेलिकास्ट देख रहे थे.'