ब्रिस्टल विवाद के कारण इंटरनेशनल क्रिकेट मैचों से निलंबन का सामना कर रहे इंग्लैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड में घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट खेलने पहुंचे हैं.
ऐसे में उनके एशेज सीरीज में खेलने की अटकलें लग रही हैं और इसके बीच उनकी टीम के साथी खिलाड़ी क्रिस वोक्स ने कहा कि इंग्लैंड की टीम खुले दिल से स्टोक्स का स्वागत करेगी.
बीबीसी रेडियो को दिए बयान में वोक्स ने कहा, 'बतौर इंग्लैंड टीम, हम उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते देखना चाहते हैं. मैं उन्हें एक खिलाड़ी और एक दोस्त होने के नाते अपने साथ एशेज सीरीज में देखना चाहता हूं.'
वोक्स ने कहा, 'जिस स्थिति से वह गुजर रहे हैं, कोई भी उन्हें ऐसे नहीं देखना चाहता. निश्चित तौर पर हम यहां खुले दिल से टीम में उनका स्वागत करेंगे. स्टोक्स एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं और वह विश्व में किसी भी टीम को बेहतर बना सकते हैं और इसलिए, अगर हम उन्हें टीम में आने से रोकते हैं, तो यह बेवकूफी की बात होगी.'
उल्लेखनीय है कि एशेज सीरीज के लिए पहले स्टोक्स का नाम इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया था, लेकिन ब्रिस्टल में हुए मारपीट के एक विवाद के कारण उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया.
इंग्लैंड के 26 वर्षीय खिलाड़ी स्टोक्स बुधवार को न्यूजीलैंड पहुंचे. इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने पिछले सप्ताह स्टोक्स को अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) दे दिया.
ब्रिस्टल विवाद में पुलिस की जांच पूरी होने के तुंरत बाद ही ईसीबी स्टोक्स को इंग्लैंड टीम में शामिल करने का पूरा प्रयास करेगा. न्यूजीलैंड में स्टोक्स के घरेलू क्रिकेट खेलने के बारे में वोक्स ने कहा, 'उनके लिए यह सबसे अच्छी बात होगी.'
वोक्स ने कहा, 'दो महीने तक क्रिकेट मैदान से बाहर रहने के दौरान उनके दिमाग में कई चीजें चल रही होंगी और अब उन्हें इससे बाहर निकलने का मौका मिला है, जो उनके लिए अच्छा होगा. मुझे पता है कि इन दो महीने के दौरान भी वह अभ्यास कर रहे थे.'