Ben Stokes on India Vs England Test Series 2024: इंग्लैंड टीम ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में एशेज सीरीज खेली. यह 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई. इंग्लिश टीम ने सीरीज के आखिरी और निर्णायक टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 49 रनों से करारी शिकस्त दी. लंदन के ओवल मैदान पर हुए मैच में 384 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी 334 रनों पर सिमट गई.
इस पूरी सीरीज में बेन स्टोक्स की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम ने अपना 'बैजबॉल गेम' खेलना जारी रखा. बीच में कई बार उसके सामने सीरीज हारने की नौबत भी आई, पर उसने अपना यह गेम नहीं छोड़ा. आखिर में इंग्लैंड ने सीरीज ड्रॉ करा ही दी.
भारत में इंग्लैंड 'बैजबॉल गेम' खेलना जारी रखेगी?
बता दें कि अब इंग्लैंड टीम को अगले साल भारत दौरे पर आना है. जहां उसे 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है. इसको लेकर पांचवें टेस्ट के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवाल किया गया. स्टोक्स से पूछा गया कि क्या भारत में भी इंग्लैंड टीम अपना 'बैजबॉल गेम' खेलना जारी रखेगी?
इसके जवाब में स्टोक्स ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'जब हमने न्यूजीलैंड को 3-0 से हराया था, तब सभी ने यही कहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते थे, पाकिस्तान के खिलाफ ऐसा नहीं कर सकते थे, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा नहीं कर सकते थे. ऐसे में कौन जनता है कि हम भारतीय टीम के खिलाफ ऐसा कर सकते हैं या नहीं. यह तो समय ही बताएगा.'
स्टोक्स ने अपने बयान से टीम इंडिया को दी वॉर्निंग!
दरअसल, इस मजाकिया अंदाज में भी बेन स्टोक्स ने भारतीय टीम को सीधे तौर पर वॉर्निंग दी है. यह बात इसलिए भी कह सकते हैं क्योंकि उन्होंने जिन साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलियाई सीरीज का जिक्र किया है, उसमें इंग्लैंड ने तगड़ा गेम खेला है. न्यूजीलैंड के 3-0 से हराने के बाद इंग्लैंड ने 'बैजबॉल गेम' खेलकर साउथ अफ्रीका को भी 2-1 से हराया था.
A special series. A fairytale ending 😍
— England Cricket (@englandcricket) July 31, 2023
For all of your incredible support and believing in this team and what it's trying to do, thank you ❤️ pic.twitter.com/Dhq261qMEF
इसके बाद पाकिस्तान को उसी के घर में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. उसके बाद अब एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने इसी 'बैजबॉल गेम' के दम पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को 2-2 से बराबर कराया है. यानी इस दौरान इंग्लैंड एक भी सीरीज हारी नहीं है. इस तरह कहीं ना कहीं अपने बयान से स्टोक्स ने भारतीय टीम को वॉर्निंग ही दी है.
इंग्लैंड टीम का भारत दौरा 2024
पहला टेस्ट: 25 से 29 जनवरी - भारत vs इंग्लैंड, हैदराबाद
दूसरा टेस्ट: 2 से 6 फरवरी - भारत vs इंग्लैंड, विशाखापट्टनम
तीसरा टेस्ट: 15 से 19 फरवरी - भारत vs इंग्लैंड, राजकोट
चौथा टेस्ट: 23 से 27 फरवरी - भारत vs इंग्लैंड, रांची
पांचवें टेस्ट की तारीख और वेन्यू अब तक घोषित नहीं हुआ
इस तरह टेस्ट में आया 'बैजबॉल गेम'
आइए जानते हैं कि आखिर यह 'बैजबॉल गेम' की शुरुआत कैसे और कब हुई? वैसे फैन्स और कुछ दिग्गजों का मानना है कि जब से न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ब्रेंडन मैक्कुलम ने इंग्लिश टीम के हेड कोच का पद संभाला है, तभी से उन्होंने ही टीम का गेम बदला है. मैक्कुलम की कोचिंग में इंग्लैंड टीम ने टेस्ट फॉर्मेट में भी तेजी से खेलना शुरू किया और लगातार जीत भी हासिल कीं.
मैक्कुलम भी अपने समय में जब क्रिकेट खेलते थे तो वो अपने आक्रामक अंदाज के लिए जाने जाते थे. तब उनका निकनेम 'बैज' था. इसी निकनेम के साथ 'बॉल' को जोड़ते हुए इंग्लैंड टीम ने 'BazBall' शब्द निकाला. यानी 'बैजबॉल' का मतलब मैक्कुलम का निकनेम और उनके आक्रामक खेलने के अंदाज से है.
एग्रेसिव क्रिकेट में हमेशा यह रिस्क रहता है
इंग्लिश टीम का 'बैजबॉल' मॉडल एग्रेसिव क्रिकेट खेलने पर ही आधारित है. इंग्लिश खिलाड़ियों को कोच मैक्कुलम की ओर से साफ निर्देश रहता है कि वे बिना किसी डर के अटैकिंग बैटिंग करें. हालांकि आक्रामक क्रिकेट खेलने के कारण खिलाड़ियों में आउट होने का खतरा हमेशा बना रहता है. मगर इसका एक बड़ा फायदा यह है कि आक्रामक शॉट खेलने के चलते रन भी अधिक तेजी से बनते हैं.