scorecardresearch
 

Bengal Ranji Team : रणजी ट्रॉफी टीम में शामिल हुए बंगाल के Sports Minister

रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल ने अपनी 21 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसमें बंगाल के मौजूदा खेल मंत्री और बंगाल टीम के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी को भी जगह मिली है.

Advertisement
X
Manoj Tiway (Twitter)
Manoj Tiway (Twitter)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मनोज तिवारी को मिली रणजी टीम में जगह
  • पिछले साल बने थे बंगाल के खेल मंत्री

रणजी ट्रॉफी के लिए बंगाल ने अपनी 21 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है. इसमें बंगाल के मौजूदा खेल मंत्री और बंगाल टीम के पूर्व कप्तान मनोज तिवारी को भी जगह मिली है. 36 साल के मनोज तिवारी ने पिछले साल ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी. तृणमूल कांग्रेस के टिकट से उन्होंने शिवपुर से बंगाल विधानसभा का चुनाव लड़ा और जीत के बाद बंगाल राज्य के खेलमंत्री नियुक्त किए गए. 

Advertisement

बंगाल ने ओपनिंग बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम का कप्तान नियुक्त किया है. मनोज के अलावा बंगाल की टीम में अनुस्तूप मजूमदार, ईशान पोरेल, सुदीप चटर्जी, को भी जगह मिली है. सोमवार को बंगाल टीम के 7 मेंबर कोरोना संक्रमित भी हो गए थे, जिससे उनकी तैयारियों को भी झटका लगा था. भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी-20 खेल चुके मनोज तिवारी ने बंगाल के लिए आखिरी फर्स्ट क्लास मुकाबला मार्च 2020 में खेला था. यह मुकाबला उस सीजन का फाइनल मुकाबला था. 

बंगाल की टीम रणजी ट्रॉफी के ग्रुप B में हरियाणा, केरल, राजस्थान, त्रिपुरा, विदर्भ के साथ शामिल है. बंगाल को इस सीजन की शुरुआत त्रिपुरा के खिलाफ 13 जनवरी से करनी है. मनोज तिवारी ने बंगाल के लिए साल 2004 में अपना डेब्यू किया था. लगभग 18 साल के करियर में मनोज तिवारी ने बंगला के लिए 125 फर्स्ट क्लास मुकाबले खेले हैं, 196 पारियों में मनोज के नाम 50.36 की औसत के साथ 8965 रन हैं. मनोज के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 27 शतक भी हैं. 

Advertisement

बंगाल की टीम इस प्रकार है: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), मनोज तिवारी, सुदीप चटर्जी, अनुस्तूप मजूमदार, अभिषेक रमन, सुदीप घरामी, अभिषेक दास, ऋतिक चटर्जी, ऋत्विक चौधरी, अभिषेक पोरेल, शाहबाज अहमद, सयन शेखर मंडल, आकाशदीप, ईशान पोरेल, मुकेश कुमार, काजी जुनैद सैफी, साकिर हबीब गांधी, प्रदीप्त प्रमाणिक, गीत पुरी, नीलकांत दास, करण लाल

 

Advertisement
Advertisement