लगातार बारिश और मैदान गीला होने के कारण आखिरी चार दिन खेल नहीं होने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट क्रिकेट मैच ड्रॉ घोषित कर दिया गया. इस मैच के ड्रॉ समाप्त होने के बाद भारत चार मैचों की सीरीज में अब भी 1-0 से आगे है.
पांचवें दिन दो निरीक्षणों के बाद रद्द किया मैच
इससे पहले अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर मैदान का निरीक्षण किया और मैच समाप्त करने का फैसला किया. भारत में टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह पहला अवसर है जबकि चार दिन एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी. इससे पहले लगभग एक दशक पहले भारत में आखिरी बार किसी टेस्ट मैच का अधिकतर हिस्सा बारिश की भेंट चढ़ा था जब चेन्नई में भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में तीन दिन का खेल नहीं हो पाया था. अब दोनों टीमें नागपुर जाएंगी जहां 25 नवंबर से तीसरा टेस्ट मैच खेला जाएगा.
पहले दिन मजबूत स्थिति में था भारत
पहले दिन भारत ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 214 रन के जवाब में बिना किसी नुकसान के 80 रन बनाए थे, शिखर धवन 45 और मुरली विजय 28 रन पर नाबाद रहे. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद कहा, 'गेंदबाजों ने बहुत अच्छी भूमिका निभाई. दक्षिण अफ्रीका को तीन से कम सत्रों में आउट करना, ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है. जब हमने पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया तो कई लोगों को हैरानी हुई. पूरा श्रेय गेंदबाजों को जाता है. बंगलुरु को रनों के लिए जाना जाता है लेकिन गेंदबाजों ने अपना जज्बा दिखाया.
बारिश ने किया विराट कोहली को निराश
हालांकि कोहली बारिश से निराश दिखे. उन्होंने कहा, 'यह वास्तव में निराशाजनक है कि जब हम इतनी मजबूत स्थिति में थे तब हमने चार दिन गंवा दिए. शिखर प्रभाव छोड़ने वाला खिलाड़ी है और पहले भी उसने भूमिका निभाई है और उसकी फार्म में वापसी अच्छी खबर है. सीरीज में कुछ भी नहीं बदला है. हम मोहाली में मिले आत्मविश्वास के साथ बंगलुरु में उतरे थे और हमने यहां एक दिन के खेल में अच्छा प्रदर्शन किया. टीम बहुत अच्छे मूड में है. उम्मीद है कि आगे मैचों में कोई व्यवधान नहीं पड़ेगा और हम नागपुर में अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन करेंगे.
हाशिम अमला ने भी बारिश पर जताया अफसोस
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान हाशिम अमला ने कहा, 'मुझे बहुत हैरानी हुई कि हम चार दिन तक क्रिकेट नहीं खेल पाए. मैंने वास्तव में नहीं सोचा था कि चार दिन का खेल बारिश की भेंट चढ़ जाएगा. एबी ने अपने 100वें टेस्ट मैच में 80 से अधिक रन बनाए जो इस मैच की विशेषता रही. हमने उसके साथ इस क्षण का आनंद लिया. दुर्भाग्य से हम अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए लेकिन जितना समय बचा था उसे देखते हुए मैच लगभग बराबरी पर था.