बरमुडा के क्रिकेटर जैसन एंडरसन पर एक क्लब मैच के दौरान झगड़ा करने के कारण आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया है.
क्लेवलैंड काउंटी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेल रहे एंडरसन ने 10 दिन पहले सेंट डेविड क्रिकेट क्लब मैदान पर चैंपियन ऑफ चैंपियन्स फाइनल के दौरान विकेटकीपिंग करते हुए विलो कट्स क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज जॉर्ज ओ ब्रायन पर हमला किया. एंडरसन ने ओवर समाप्त होने के बाद ब्रायन को धमकाया.
इससे दोनों खिलाड़ी आपस में भिड़ गए और उनके बीच गुत्थमगुत्था होने लगी. एंडरसन ने बल्लेबाज पर लात मारी. इसके बाद साथी खिलाड़ी और अंपायर बीच बचाव के लिए आए. एंडरसन पर जहां आजीवन प्रतिबंध लगाया गया है वहीं ओ ब्रायन पर 50 ओवरों के छह मैचों से बाहर कर दिया गया है.
देखें वीडियो