स्टुअर्ट बिन्नी को जब वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम में चुना गया तो इसकी जमकर आलोचना हुई. अब खुद कैप्टन कूल एम एस धोनी बिन्नी के चयन के बचाव में उतर आए हैं. धोनी ने कहा कि टीम में उस ऑलराउंडर को जगह दी गई है जो सबसे अच्छी मध्यम तेज गेंदबाजी कर लेता है.
एक स्पोर्ट्स वेबसाइट के मुताबिक धोनी ने ऐसे संकेत दे दिए हैं कि बिन्नी को वर्ल्ड कप के दौरान प्लेइंग इलेवन में भी जगह दी जाएगी. बिन्नी ने अभी तक महज 6 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले हैं और इस दौरान उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है. धोनी ने कहा कि मौजूदा समय में बिन्नी अच्छी सीम गेंदबाजी करने वाले एकमात्र ऑलराउंडर हैं और पर्थ जैसी पिचों पर टीम इंडिया को उनकी जरूरत पड़ेगी.
धोनी की कप्तानी में बिन्नी ने एकमात्र वनडे मैच खेला है. न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के चौथे मैच में बिन्नी को धोनी की कप्तानी के अंडर खेलने का मौका मिला था, जहां उन्हें महज एक ओवर के लिए गेंद थमाई गई और बल्लेबाजी के लिए नंबर आठ पर जगह मिली थी. वनडे क्रिकेट की बात करें तो बिन्नी ने आज तक 63 गेंदों का सामना किया है और 154 गेंदे ही फेंकी हैं.
बिन्नी के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने को लेकर लगातार बहस हो रही है, और ज्यादातर क्रिकेट पंडितों का मानना है कि उन्हें शायद ही वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिल सके. ट्राई सीरीज से पहले धोनी ने कहा, 'वर्ल्ड कप में हमें जहां-जहां मैच खेलने हैं उनमें से कुछ ऐसे हैं जहां हमें सीमर ऑलराउंडर की जरूरत पड़ेगी. हमें पर्थ में मैच खेलना है इसके अलावा न्यूजीलैंड की पिचों पर भी स्पिनर ज्यादा कारगर साबित नहीं होंगे. और इन मैचों में बिन्नी को शामिल किया जा सकता है.'
धोनी ने कहा, 'इस पर बहुत बहस हुई लेकिन टीम में बेस्ट सीमिंग ऑलराउंडर को शामिल किया गया. हमें उम्मीद है कि वो खुद खड़ा होगा और अपनी जिम्मेदारी निभाएगा. वो इसके लिए उत्साहित है. जरूरत पड़ने पर वो तेज बल्लेबाजी कर सकता है और वो अच्छा गेंदबाज है. अगर वो 6 से 8 ओवर भी गेंदबाजी करता है तो हमारे लिए काफी है. बाकी के ओवर मैं पार्ट टाइम गेंदबाजों से भी करा सकता हूं.'