scorecardresearch
 

Photo of the year 2022: ‘मैं जभी मूंदता हूं लोचन...’, 2022 की उस तस्वीर की कहानी, जो हमेशा दिल में रहेगी

विराट कोहली ने साल 2022 में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली. पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप में खेली गई 82 रनों की पारी को हमेशा याद किया जाएगा. इस मैच में जीत दिलाने के बाद जब विराट कोहली आंखें बंद कर ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते हैं तब जो तस्वीर बनती है वो साल 2022 की सबसे बेस्ट तस्वीर लगती है.

Advertisement
X
पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने के बाद विराट कोहली (फोटो: Getty Images)
पाकिस्तान के खिलाफ जीत दिलाने के बाद विराट कोहली (फोटो: Getty Images)

भगवान श्रीकृष्ण जब पांडवों का प्रस्ताव लेकर कौरवों के पास पहुंचे थे, उस पूरे दृश्य को राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर ने अपनी रचना रश्मिरथी में काफी बेहतरीन तरह से बताया है. रश्मिरथी के जिस अध्याय में कृष्ण की चेतावनी का जिक्र होता है, उसी की एक बेहतरीन पंक्ति है जहां श्रीकृष्ण बता रहे हैं कि अगर वह अपनी आंखें मूंद लें तो सृष्टि पर क्या असर पड़ता है.                                     

Advertisement

‘जिह्वा से कढ़ती ज्वाल सघन,
सांसों में पाता जन्म पवन,
पड़ जाती मेरी दृष्टि जिधर,
हंसने लगती है सृष्टि उधर!
मैं जभी मूंदता हूं लोचन,
छा जाता चारों ओर मरण’.

23 अक्टूबर 2022. आप कहां थे, क्या कर रहे थे. क्या आपको याद है. याद होगा, अगर नहीं तो शायद आप काफी कुछ भूल चुके हैं. कई बार सुना है कि आप कई बार कुछ ऐसा देख, सुन या महसूस कर रहे होते हैं जो इतिहास का हिस्सा होता है. 23 अक्टूबर को भी इतिहास लिखा गया था, जिसके हम सभी साक्षी थे. टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया का पहला मैच और सामने पाकिस्तान की टीम. मेलबर्न का क्रिकेट ग्राउंड, जहां 1 लाख के करीब लोग बैठे थे और इनमें से करीब 80 हज़ार के हाथ में तिरंगा था. 

Advertisement

मैच रोमांचक मोड़ पर था, लेकिन टीम इंडिया के हाथ से निकल भी रहा था. तब इतिहास रचा गया, क्योंकि तब विराट कोहली का विकराल रूप दुनिया ने देखा. विराट ने मैच को उस जगह जाकर जिताया, जहां शायद दूसरे खिलाड़ियों की सोच भी खत्म हो जाए. अपना काम खत्म होने के बाद उन्होंने अपनी आंखें बंद की, आसमान की ओर इशारा किया और ऊपर वाले को शुक्रिया अदा किया. ये ही लोचन मूंदने वाला पल था, जो रश्मिरथी की याद दिलाता है.

क्लिक करें:  'मुझमें सारा ब्रह्माण्ड देख…', विराट कोहली ने बता दिया क्रिकेट वर्ल्ड में सिर्फ एक ही किंग है!

विराट कोहली के उस विकराल रूप की कहानी 
साल 2019 के बाद से ही विराट कोहली रनों के सूखे से जूझ रहे थे. नवंबर 2019 के बाद से उन्होंने कोई शतक नहीं जड़ा था, करीब तीन साल उन्होंने संघर्ष किया. हाथ से कप्तानी चली गई, इतना ही नहीं विराट कोहली की टीम से बाहर निकालने की बात तक होने लगी क्योंकि रन बल्ले से निकल ही नहीं रहे थे. लेकिन टी-20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले हुए एशिया कप में करिश्मा हुआ, टीम इंडिया भले ही एशिया कप नहीं जीत पाई हो लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने सेंचुरी जड़ दी, किसी को उम्मीद नहीं थी कि वनडे और टेस्ट का किंग टी-20 में जाकर अपने शतकों का सूखा खत्म करेगा. 

Advertisement
विराट कोहली (Getty)

अगर 23 अक्टूबर 2022 की बात करें तो विराट कोहली की पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई ये पारी शायद उनके जीवन की या यूं कहे कि किसी भी भारतीय द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ खेली गई सर्वश्रेष्ठ पारी थी. मैच में विराट कोहली जब क्रीज़ पर थे, तब भारत का स्कोर 31 के स्कोर पर 4 विकेट हो गया था. विराट ने हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर यहां साझेदारी बनानी शुरू किया. विराट कोहली ने खुद बताया कि वह प्रेशर में थे, क्योंकि वह ऐसे मैच खेल चुके हैं और उनसे उम्मीदें थीं तो उनपर दबाव भी था. लेकिन हार्दिक पंड्या ने शुरुआत में शॉट खेलकर वो दबाव उनसे हटा दिया. 

बड़ा खिलाड़ी क्या होता है, इसका सबसे सही उदाहरण यही है. शुरुआत में जब कोहली पर प्रेशर था और टीम भी बैकफुट पर थी, वह धीमा खेल रहे थे. 21 बॉल में सिर्फ 12 रन बनाकर क्रीज पर थे, लेकिन तब उन्होंने खुद को कंट्रोल किया और हार्दिक पंड्या को ड्राइविंग सीट दी. लेकिन बाद में विराट कोहली ने जैसे ही अपनी आंखें जमा ली, तब वह खुद ड्राइविंग सीट पर आए. 

क्लिक करें: विराट कोहली के उन दो शॉट की कहानी, जो ‘बिकाऊ’ बने और इतिहास में दर्ज हो गए

Advertisement

विराट कोहली ने अपनी इस पारी में 53 बॉल में 82 रन बनाए. इसमें 6 चौके, 4 छक्के शामिल रहे. विराट कोहली की कमाल की पारी के दमपर भारत ने पाकिस्तान द्वारा दिए गए 160 रन के टारगेट को चेज़ कर लिया और 4 विकेट से जीत हासिल की. टी-20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के मिशन की जीत से शुरुआत हुई है. 

विराट कोहली ने अपनी इस पारी में दो शॉट ऐसे खेले, जो इतिहास बन गए. टीम इंडिया के हाथ से जब जीत दूर जा रही थी, उस वक्त विराट कोहली ने हारिस रऊफ के खिलाफ दो शॉट खेले, जिन्होंने कमाल कर दिया. भारत की पारी में 18.5 और 18.6 ओवर में खेले गए दो छक्के भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच इतिहास के सर्वश्रेष्ठ शॉट रहे जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के शोएब अख्तर के खिलाफ खेले गए उस छक्के को भी पीछे छोड़ दिया. 
 

Advertisement
Advertisement