Women's Ashes, Beth Mooney: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमें के बीच एशेज सीरीज के तहत इकलौता टेस्ट मैच खेला जा रहा. मानुका ओवल में दोनों टीमों मशक्कत कर रही हैं. मुकाबले के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर बेथ मूनी सूर्खियों में रहीं. मूनी जबड़े में फ्रैक्चर के बावजूद इस मुकाबले में भाग लेने उतरी हैं.
चोट के बावजूद मूनी ने ऐसी करामाती फील्डिंग की, जिसने क्रिकेट फैंस को उनका कायल बना दिया है. यह वाकया इंग्लिश पारी के 55वें ओवर में देखने को मिला. तेज गेंदबाज डार्सी ब्राउन के ओवर की दूसरी बॉल पर इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने शॉट खेला, जिसका पीछा करते हुए बेथ मूनी ने तेज गति से दौड़ लगाई और गेंद को बाउंड्री पार होने से पहले अंदर धकेल दिया.
हालांकि बल्लेबाजी में बेथ मूनी इस एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में केवल तीन रन ही बना सकीं. लेकिन वह मैदान पर अपना शत-प्रतिशत दे रही हैं. बेथ मूनी के अविश्वसनीय क्षेत्ररक्षण का वीडियो 7Cricket ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया है.
28 वर्षीय मूनी की 17 जनवरी को सर्जरी हुई थी क्योंकि नेट सत्र के दौरान उनके जबड़े में चोट लग गई थी. भले ही विक्टोरियाई क्रिकेटर ने इस टेस्ट में भाग लेने का फैसला किया हो, लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि उनके चेहरे में धातु की तीन प्लेट और निचले दांत में वायर लगाया गया है.
मुकाबले की बात करें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कप्तान मेग लैनिंग के शानदार 93 रनों की बदौलत 337/9 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की. जवाब में इंग्लैंड ने दूसरे दिन की खेल समाप्ति तक आठ विकेट पर 235/8 रन बनाए थे.
ऑस्ट्रेलियाई टीम के पास अभी भी पहली पारी के आधार पर 102 रनों की पहली पारी की बढ़त है. लेकिन कप्तान हीदर नाइट के 127 रनों के स्कोर पर डटे होने से मेहमान टीम राहत की सांस ले रही होगी.