scorecardresearch
 

बेहतर डाइट ही नहीं, बेहतर सेक्स भी है एथलीटों की कामयाबी का राज

दुनिया के महान बास्केटबॉल खिलाड़ियों में एक विल्ट चैंबरलिन ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि वो अपनी जिंदगी में 20 हजार महिलाओं के साथ हमबिस्तर हो चुके हैं.

Advertisement
X
उसेन बोल्ट
उसेन बोल्ट

Advertisement

बीजेपी सांसद उदित राज के उसेन बोल्ट की डाइट पर बयान के बाद बहस छिड़ गई है कि क्या बीफ खाने से ओलंपिक में मेडल जीते जा सकते हैं. एक एथलीट की कामयाबी के पीछे केवल डाइट ही नहीं, उसकी प्रैक्टिस, लगन आदि तमाम फैक्टर मायने रखते हैं. इन फैक्टर्स में एक ऐसा नाम भी जुड़ा है, जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे. जी हां, रिसर्च में यह बात सामने आई है कि सेक्स से एथलीटों के प्रदर्शन पर असर पड़ता है यानी सेक्स का मेडल जीतने से सीधा ताल्लुक है.

आइए, नजर डालते हैं इससे जुड़े फैक्ट्स पर:-

1. रिसर्च के मुताबिक ऑर्गेज्म से फीमेल एथलीटों की मांसपेशि‍यों का दर्द कम हो सकता है, जबकि सेक्स के दौरान निकलने वाले टेस्टोटेरोन हार्मोन से पुरुषों को मजबूती मिलती है.

2. दुनिया के महान बास्केटबॉल खिलाड़ियों में एक विल्ट चैंबरलिन ने अपनी आत्मकथा में खुलासा किया था कि वो अपनी जिंदगी में 20 हजार महिलाओं के साथ हमबिस्तर हो चुके हैं.

Advertisement

3. मशहूर फर्राटा धावक उसेन बोल्ट पिछले हफ्ते रियो से लेकर लंदन अलग-अलग महिलाओं के साथ पार्टियां करते देखे गए.

4. ईएसपीएन ने गोल्ड मेडल जीतने वाली महिला फुटबॉल गोलकीपर होप सोलो के हवाले से खबर दी थी कि ओलंपिक खेलों के दौरान एथलीट जमकर सेक्स करते हैं.

5. ओलंपिक में 12 मेडल जीत चुके अमेरिकी तैराक रेयान लोशे का दावा है कि 70 से 75 फीसदी ओलंपियन सेक्स करते हैं.

6. दिग्गज गोल्फर टाइगर वुड्स के एक समय में 13 महिलाओं से संबंध थे.

7. रियो ओलंपिक के आयोजकों ने एथलीटों को रिकॉर्ड 4 लाख 20 हजार कंडोम मुहैया कराए थे.

8. हालांकि, कुछ खिलाड़ी इस धारणा को नहीं मानते. दिग्गज बॉक्सर मोहम्मद अली किसी मुकाबले से पहले कई हफ्ते तक सेक्स से दूर रहते थे.

Advertisement
Advertisement