scorecardresearch
 

स्टार क्रिकेटर भज्जी और बॉलीवुड एक्ट्रेस गीता बसरा जल्द कर सकते हैं शादी का ऐलान

बीते शुक्रवार को अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाले स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह शादी करने वाले हैं. हरभजन ने अपने जन्मदिन की पार्टी में आए दोस्तों से बारात और भांगड़ा करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Advertisement
X
हरभजन सिंह और गीता बसरा (फाइल फोटो)
हरभजन सिंह और गीता बसरा (फाइल फोटो)

बीते शुक्रवार को अपना 35वां जन्मदिन मनाने वाले स्टार ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह शादी करने वाले हैं. हरभजन ने अपने जन्मदिन की पार्टी में आए दोस्तों से बारात और भांगड़ा करने के लिए तैयार रहने को कहा है.

Advertisement

भांगड़ा और शादी के लिए तैयार रहो
सूत्रों के मुताबिक, जालंधर के छोटी बारादरी इलाके में अपनी मां और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन मनाने वाले हरभजन ने अपने दोस्तों से पंजाबी में अपनी भविष्य की योजनाएं बताईं. हरभजन ने कहा, 'बिया ते पांगरा पाउन नू त्यार रहो' जिसका हिंदी में मतलब होता है, 'शादी और भांगड़ा के लिए तैयार रहो'. आपको बता दें कि हरभजन के जन्मदिन पर ही लंबे समय से उनकी दोस्त गीता बसरा की मुख्य भूमिका वाली बॉलीवुड फिल्म 'सेकेंड हैंड हस्बैंड' भी रिलीज हुई है, जिसमें हरभजन गेस्ट रोल में हैं.

रिश्ते पर मुहर
फिल्म में हरभजन का रोल ऐसे युवक का है, जिससे गीता बसरा का परिवार उनकी शादी करा देता है. लोगों का कहना है कि भज्जी को ये रोल इसीलिए दिया गया, ताकि उनका और गीता बसरा का रिश्ता प्राइवेट से पब्लिक किया जा सके. इससे पहले हरभजन के जन्मदिन पर उन्हें बधाई देने वालों में सचिन तेंदुलकर, भज्जी के बचपन के दोस्त क्रिकेटर युवराज सिंह, क्रिकेटर सुरेश रैना, प्रोफेशनल बॉक्सर विजेंदर सिंह, एक्टर अभिषेक बच्चन और गीता बसरा मुख्य थे.

Advertisement

सार्वजनिक तौर पर नहीं स्वीकारा रिश्ता
हालांकि गीता और भज्जी ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक तौर पर कभी स्वीकार नहीं किया, लेकिन क्रिकेटर और भज्जी के दोस्त गीता को भाभीजी कहकर ही बुलाते रहे हैं. हाल ही में सेकेंड हैंड हस्बैंड के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट के साथ कॉमेडियन कपिल के शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' के सेट पर आईं गीता को कपिल ने हरभजन सिंह का नाम लेकर कई बार छेड़ा, लेकिन गीता बसरा इससे बिल्कुल भी परेशान नहीं हुईं.

भज्जी द्वारा दोस्तों को भांगड़ा और शादी के लिए तैयार होने के लिए कहने के बाद अब कई मौकों पर साथ देखे गए इस जोड़े के शादी की तारीख के जल्द सामने आने की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement