आखिरकार कोलकाता टेस्ट के हीरो भुवनेश्वर कुमार को श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम से रिलीज कर दिया गया है. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन भी 24 नवंबर से खेले जाने वाले नागपुर टेस्ट में नहीं खेलेंगे. उन्होंने भी छुट्टी ले ली है.
दरअसल, मेरठी तेज गेंदबाज भुवी अपनी गर्लफ्रेंड नूपुर नागर से 23 नवंबर को शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. भुवनेश्वर ने ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ हुए पहले टेस्ट मैच में 8 विकेट (4/88 और 4/8) झटके, उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया.
भुवी ने इस वीडियो में अपनी शादी की डेट कनफर्म की
भुवनेश्वर ने सोमवार को उस वीडियो में अपनी शादी की तारीख (23 नवंबर) की पुष्टि की, जिसे शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर डाला है. इस वीडियो में धवन कहते हैं- लो जी हमारा एक शेर कल जोरू का गुलाम बन जाएगा, इससे पूछते हैं कि मोतीचूर का लड्डू जो खाए वो पचताए या जो ना खाए वो पचताए... कैसी फीलिंग आ रही है, कल शादी है- इस पर भुवी धवन से कहते हैं- कल नहीं 23 को. तैयारी तो कुछ नहीं किया. जो किया घर वालों ने किया. उन्होंने धवन की इशारा करते हुए कहा- जो मैं इनलोगों से एक्सपीरियंस लिया वो ये था कि बहुत मजा आता है-
Lo ji ban gya ek aur joru ka ghulam @imbhuvi ..🤣😌Wish you a very happy married life bro..🤗👍🏼
बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया कि भुवनेश्वर और धवन ने चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन से छुट्टी का अनुरोध किया था. बीसीसीआई ने यह भी बताया कि धवन मौजूदा सीरीज के तीसरे टेस्ट में चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे.
दूसरे टेस्ट में भुवनेश्वर कुमार की जगह तमिलनाडु के मध्यम गति के तेज गेंदबाज विजय शंकर को भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 26 साल के इस गेंदबाज ने अब तक 32 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.
टीम इंडिया: दूसरे टेस्ट के लिए
विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), रोहित शर्मा, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर) आर.अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मो, शमी, उमेश यादव, इशांत शर्मा, विजय शंकर.