एशिया कप-2022 के आखिरी मैच में भारत ने अफगानिस्तान को 101 रनों से हराया. टीम इंडिया के लिए एशिया कप का सफर भले ही खत्म हो गया हो, लेकिन यह मैच यादगार रहा. क्योंकि पूर्व कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर का 71वां इंटरनेशनल शतक यहां जड़ा, जो करीब तीन साल के बाद आया. इस मैच को इसी वजह से याद भी किया जाएगा, लेकिन इसी मैच में एक कमाल की चीज़ और भी हुई.
टीम इंडिया के स्ट्राइक बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने यहां टी-20 इंटरनेशनल में अपना सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया. भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 4 रन दिए और पांच विकेट ले लिए. इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका. भुवनेश्वर कुमार के इस कमाल को देख हर कोई उनका दीवाना हो गया.
अफगानिस्तान के खिलाफ भुवनेश्वर कुमार के विकेट-
• हजरतुल्लाह जजाई- 0 रन
• रहमनुल्लाह गुरबाज़- 0 रन
• करीम जानत- 2 रन
• नजीबुल्लाह जादरान- 0 रन
• अजमतुल्लाह ओमरजई- 1 रन
टी-20 इंटरनेशनल में बेस्ट बॉलिंग फीगर
अगर टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बेहतरीन बॉलिंग फीगर की बात करें तो नाइजीरियर के पी. आहो के नाम 3.4 ओवर में 5 रन देकर 6 विकेट लेने का रिकॉर्ड है. अगर किसी भारतीय खिलाड़ी की बात करें तो भारत के दीपक चाहर ने 3.2 ओवर में 7 रन देकर 6 विकेट लिए थे, यह कारनामा उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ किया था.
सिर्फ पांच विकेट लेने तक की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार की गिनती अब टॉप बॉलर्स में होती है. श्रीलंका के रंगना हेरथ के नाम 3.3 ओवर में 3 रन देकर पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. इसी लिस्ट में भुवनेश्वर कुमार अब पांचवें नंबर पर हैं, जिन्होंने 4 ओवर में 4 रन देकर 5 विकेट लिए और एक मेडन ओवर भी डाला.
भुवनेश्वर कुमार के टी-20 इंटरनेशनल रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 77 मैच में 84 विकेट लिए हैं. भुवनेश्वर कुमार का औसत 21.73 का है, उन्होंने एक बार फिर टी-20 टीम में अपनी जगह पक्की की है. ऐसे में अब यह भी देखना होगा कि क्या उन्हें ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप में जगह मिलती है या नहीं मिलती है. क्योंकि तबतक जसप्रीत बुमराह के भी लौटने की संभावना है.