भुवनेश्वर कुमार ने भारतीय तेज गेंदबाजी को नया आयाम दिया है. वह शुरुआती स्पेल में शानदार आगाज करते हैं और डेथ ओवरों में बल्लेबाजों को बांधने में सफल होते हैं. यह मेरठी पेसर आज (5 फरवरी) 28 साल का हो गया. भुवी बचपन की मित्र नूपुर नागर संग शादी के बाद अपना पहला बर्थडे मना रहे हैं.
सचिन का विकेट लेकर मचाया था तहलका
भुवनेश्वर ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखने से पहले ही बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली थी. वह इकलौते ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने घरेलू क्रिकेट (फर्स्ट क्लास) में सचिन को शून्य पर आउट किया है. रणजी ट्रॉफी फाइनल के दौरान (12 जनवरी 2009) उन्होंने सचिन को जीरो पर आउट किया था.
Here's wishing #TeamIndia member @BhuviOfficial a very happy birthday!! pic.twitter.com/L8F8xT52Fy
— BCCI (@BCCI) February 5, 2018
टेस्ट में एंट्री के साथ ही लकी साबित हुए थे
भुवी का टेस्ट टीम में पदार्पण फरवरी 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में हुआ. वह भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली साबित हुए. दरअसल, उनके आते ही भारतीय टीम ने लगातार छह टेस्ट मैच जीते. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज के सभी 4 और वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टेस्ट मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की. लेकिन इस दौरान भुवी का औसत प्रदर्शन रहा, वह 9 विकेट ही ले पाए. हालांकि 2014 के इंग्लैंड टूर पर उन्होंने 19 विकेट चटकाए और तीन अर्धशतक भी लगाए.
टी-20 इंटरनेशनल-वनडे में चमत्कारी डेब्यू
इससे पहले भुवनेश्वर ने पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2012 टी-20 इंटरनेशनल और वनडे में धमाकेदार पदार्पण किया था. उन्होंने बेंगलुरु में पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल डेब्यू के अपने पहले ही ओवर में विकेट हासिल किया. तब भारतीय गेंदबाजी का आगाज करते हुए उन्होंने नासिर जमशेद (2) को ओवर की आखिरी गेंद पर बोल्ड किया था. उस मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 4-0-9-3 रहा.
इसी के बाद भुवी ने चेन्नई में वनडे डेब्यू किया और पाकिस्तान के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए पहली ही गेंद पर भारत को विकेट दिलाया. तब मोहम्मद हफीज को उन्होंने बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई थी. उस मैच में उनका गेंदबाजी विश्लेषण 9-3-27-2 रहा.
सचिन ने भुवी के बर्थडे पर ट्वीट किया- उसे गेंद दीजिए, वह विकेट लेगा. उसे बल्ला दीजिए, वह रन बनाएगा. भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी को जन्मदिन की बधाई!
Give him the ball and he will get wickets, give him the bat and he will contribute runs. Wishing one of the most dependable performers in the Indian Cricket team, @BhuviOfficial, a very happy birthday! pic.twitter.com/pK6UDWI8sS
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 5, 2018