scorecardresearch
 

Ind Vs Ire T20: रफ्तार नहीं बवाल, भुवनेश्वर कुमार ने डाली 208 KMPH स्पीड से बॉल? चकरा गए फैन्स

भुवनेश्वर कुमार ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में ज़बरदस्त बॉलिंग की. इस दौरान उनकी बॉलिंग की स्पीड 200 KMPH के पार दिखाई गई. ये देख फैन्स चकरा गए, इसके पीछे सच क्या है जानिए..

Advertisement
X
Bhuvneshwar Kumar Bowling Speed
Bhuvneshwar Kumar Bowling Speed
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत ने पहले टी-20 में आयरलैंड को हराया
  • भुवनेश्वर कुमार की स्पीड का स्क्रीनशॉट वायरल

भारत और आयरलैंड के बीच रविवार को पहला टी-20 मुकाबला खेला गया. बारिश से बाधित इस मैच में टीम इंडिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की. मैच के पहले ही ओवर में कुछ ऐसा हुआ, जिससे क्रिकेट फैन्स का सिर ही चकरा गया. जब भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार बॉलिंग करने आए, तब उनकी एक बॉल की स्पीड 208 KMPH दिखाई दी, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

हालांकि, ऐसा स्पीडोमीटर की गलती की वजह से हुआ था. टीम इंडिया ने इस मैच में पहले बॉलिंग चुनी थी, भुवनेश्वर कुमार ने भारत की ओर से बॉलिंग की शुरुआत की. पारी की पहली बॉल की स्पीड 201 KMPH दिखाई गई, इसके बाद एक बॉल की स्पीड 208 KMPH दिखाई गई. 

Advertisement

ऐसा स्पीडोमीटर में गलती की वजह से हुआ. लेकिन सोशल मीडिया पर लोगों ने इसके खूब मज़े भी लिए. फैन्स ने लिखा कि शोएब अख्तर, उमरान मलिक सब भुवनेश्वर की स्पीड के आगे फेल हो गए. इसका स्क्रीनशॉट भी काफी वायरल हुआ और मीम्स तैयार हुए. 

भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में वैसे ज़बरदस्त बॉलिंग की और टीम इंडिया को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई थी. भुवनेश्वर ने इस मैच में 3 ओवर में 16 रन दिए और एक विकेट लिया. शुरुआत में भुवनेश्वर की स्विंग होती बॉलिंग को खेलना आयरलैंड के लिए मुश्किल हो रहा था. 

अगर मैच की बात करें तो बारिश की वजह से मैच सिर्फ 12-12 ओवर का हुआ. आयरलैंड ने इस मैच में पहले बैटिंग की और 108 का स्कोर बनाया. जवाब में टीम इंडिया ने दसवें ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. भारत की तरफ से दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 रनों की पारी खेली. 


 

 

Advertisement
Advertisement