scorecardresearch
 

Rohit Sharma, Ind vs Wi 2nd T20: अहम मौके पर भुवनेश्नर ने छोड़ा कैच, गुस्से में रोहित ने मारी बॉल को लात

टीम इंडिया ने इस मैच में दो अहम कैच छोड़े. लेकिन अंत में जब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था, उस वक्त अनुभवी बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने एक कैच छोड़ा जिसपर कप्तान रोहित शर्मा भी खफा हो गए.

Advertisement
X
Rohit Sharma Reaction (PTI)
Rohit Sharma Reaction (PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरा टी-20 मैच
  • फील्डिंग में टीम इंडिया ने टपकाए अहम कैच

Rohit Sharma, Ind vs Wi 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मैच में टीम इंडिया की खराब फील्डिंग ने हर किसी को अचंभे में डाल दिया. टीम इंडिया ने इस मैच में दो अहम कैच छोड़े. लेकिन अंत में जब मैच काफी रोमांचक मोड़ पर था, उस वक्त अनुभवी बॉलर भुवनेश्वर कुमार ने एक कैच छोड़ा जिसपर कप्तान रोहित शर्मा भी खफा हो गए.

वेस्टइंडीज़ की पारी के 16वें ओवर में जब भुवनेश्वर कुमार बॉलिंग कर रहे थे, उस वक्त वेस्टइंडीज़ के रॉवमैन पावेल ने बड़ा शॉट खेलना चाहा. बॉल सीधा खड़ी हो गई और पिच के पास ही रही, भुवनेश्नर ने अपनी ही बॉल पर ये कैच लेना चाहा लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए.

Advertisement


एक ऊंचा लेकिन आसान कैच भुवनेश्वर कुमार ने टपका दिया, जबकि बगल में ही कप्तान रोहित शर्मा कैच लेने को तैयार थे. बॉल नीचे गिरी तो रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था, उन्होंने बॉल पर लात मारी और गेंद दूर चली गई. 

 

खास बात ये भी रही कि रोहित शर्मा ने जब बॉल को लात मारी, तब बॉल इतनी दूर चली गई कि वेस्टइंडीज़ के बल्लेबाजों ने दौड़कर एक रन भी ले लिया था. यानी इस बॉल पर वेस्टइंडीज़ को दो रन मिले और एक विकेट भी बच गया था.

भुवनेश्नर कुमार के इस ड्रॉप कैच ने हर किसी को हैरान कर दिया, मैदान पर जो दर्शक भी मौजूद थे वो भी इस हैरान रह गए. ग्राउंड में कुछ बच्चों का रिएक्शन देखने लायक था, जब कैच छूटते ही उनका मुंह खुला का खुला रह गया.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement