Why Bhuvneshwar Kumar not selected in Team India: भुवनेश्वर कुमार, टीम इंडिया का वो गेंदबाज जो विकेट के दोनों दिशा में स्विंग गेंदबाजी करने का महारथी है. वो गेंदबाज जो लगातार नई और पुरानी बॉल से विकेट के दोनों दिशा में स्विंग कर सकता है, किसी भी सिचुएशन में स्विंंग कर सकता है. वो गेंदबाज जिसकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ और लगातार स्विंग गेंदबाजी करने वालों में होती है. वो गेंदबाज जिसकी इनस्विंगर आउटस्विंग की तुलना में ज्यादा मारक है.
लेकिन ऐसा लग रहा है कि अपने मारक प्रदर्शन के बावजूद उनको टीम इंडिया के सेलेक्टर्स भूल गए हैं. 33 साल के भुवनेश्वर का हालिया प्रदर्शन बेहद जबर्दस्त रहा है.
टीम इंडिया से लंबे अर्से से बाहर चल रहे भुवनेश्वर फिलहाल घरेलू क्रिकेट में जमकर पसीना बहा रहे हैं. उन्होंने हाल-फिलहाल में शानदार गेंदबाजी की है. जिस भी फॉर्मेट में उन्हें घरेलू टीम उत्तर प्रदेश से खेलने का मौका मिला है, उन्होंने खुद को साबित किया है.
हमने भुवनेश्वर कुमार के हालिया फॉर्म पर नजर डाली तो सामने आया कि उन्होंने पिछले 10 घरेलू स्तर के मैचों में 24 विकेट लिए हैं. इन 10 मुकाबलों में लिस्ट ए (वनडे मैच) और टी 20 शामिल हैं. कर्नाटक के खिलाफ तो भुवनेश्वर ने 25 अक्टूबर को हुए टी20 मैच में 16 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. जो किसी भी खिलाड़ी के लिहाज से प्रभावशाली प्रदर्शन ही कहा जाएगा. इसके बाद भी भुवनेश्वर कुमार की टीम इंडिया के सेलेक्टर्स लगातार अनदेखी कर रहे हैं.
क्या उम्र के हिसाब से चुनी जाती है टीम?
भुवनेश्वर का जो फॉर्म चल रहा है और उनकी ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या भुवनेश्वर को टीम इंडिया के सेलेक्टर्स भुला चुके हैं. दूसरा कारण जो कई मीडिया रिपोर्टों में सामने आया है कि उनकी उम्र के कारण ध्यान नहीं दिया जा रहा है. भुवी वर्तमान में 33 साल के हैं. वहीं टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 33 साल के हैं. ऐसे में उम्र को लेकर अलग-अलग पैरामीटर कैसे हो सकता है. भुवनेश्वर वर्ल्ड कप वाली टीम से बाहर तो थे ही, वहीं अफ्रीकी दौरे के लिए भी उन्हें किसी फॉर्मेट के लिए नहीं चुना गया.
भुवनेश्वर के मुकाबले अन्य टी20 गेंदबाज, इकोनॉमी भी शानदार
भुवनेश्वर के केवल टी20 फॉर्मेट करियर की बात की जाए तो वो युजवेंद्र चहल (96 विकेट) के बाद सबसे ज्यादा इस फॉर्मेट में विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. भुवनेश्वर ने 87 टी20 में 6.96 के इकोनॉमी रेट से 90 विकेट हासिल किए हैं. अब भुवनेश्वर की तुलना वर्तमान में खेल रहे टीम इंडिया के टी20 गेंदबाजों से की जाए तो वो उनसे कोसों आगे हैं.
हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह बेदम नजर आए. अर्शदीप और प्रसिद्ध कृष्णा की पूरी सीरीज में लगातार पिटाई हुई. आखिरी मैच में जरूर अर्शदीप ने टीम इंडिया के लिए 10 रन नहीं बनने दिए और 6 रन से जितवा दिया.
गुवाहाटी में हुए तीसरे मैच में प्रसिद्ध कृष्णा की इतनी पिटाई हुई कि उन्होंने 4 ओवर्स में 68 रन लुटा दिए. इस तरह वो टी20 इंटरनेशनल इतिहास में सबसे महंगे भारतीय गेंदबाज बन गए. कृष्णा ने अब तक 5 टी20 मैच खेले हैं, जहां उन्होंने 11 के इकोनॉमी से 8 विकेट लिए हैं. मुकेश ने अब 10 टी20 मैचों में 9 विकेट लिए, इनमें उनका इकोनॉमी रेट 9.20 है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले टी20 सीरीज में आवेश खान को 3 मैचों में खेलने का मौका मिला. जहां उन्होंने 2 विकेट लिए. आवेश ने अब तक 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 विकेट हासिल किए हैं, जहां उन्होंने 31.27 के एवरेज और 9.03 के इकोनॉमी रेट से विकेट हासिल किए हैं.
अर्शदीप सिंह ने अब तक 41 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 58 विकेट झटके हैं, इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट 8.73 रहा है.
वो मेहनत कर रहा है, उसमें क्रिकेट बाकी, बाकी काम सेलेक्टर्स का: भुवनेश्वर के कोच
भुवनेश्वर के लंबे अर्से से टीम इंडिया से बाहर रहने पर उनके कोच संजय रस्तोगी भी निराश देखे. संजय रस्तोगी से aajtak.in ने भुवी के हालिया प्रदर्शन पर बात की. इस पर वह बोले- देखिए, वो (भुवनेश्वर) तो अपनी ओर से प्रदर्शन कर रहा है, बाकी काम तो मैनेजमेंट को होता है. उसने अपने आपको हमेशा प्रूव किया है.
Thank you for this award “T20 bowler of the year”, it’s a reminder to keep pushing and striving for more. @CEATtyres pic.twitter.com/04cJuianuO
— Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) August 23, 2023
अभी दो20 सीरीज (ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका) के खिलाफ हुईं, लेकिन उसका सेलेक्शन नहीं हुआ. संजय रस्तोगी ने यह भी कहा कि भुवनेश्वर में अभी काफी क्रिकेट बची है, लेकिन उसको इग्नोर किया जा रहा है, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. उसने विजय हजारे ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, यूपी टी20 लीग में शानदार प्रदर्शन किया.
टीम इंडिया के लिए आखिरी बार कब खेले भुवनेश्वर
भुवनेश्वर कुमार टीम इंडिया के लिए आखिरी बार टी20 फॉर्मेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेपियर 22 नवंबर 2022 को खेले थे. वहीं आखिरी वनडे 21 जनवरी 2022 को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पार्ल में खेले थे. इसके इतर टेस्ट क्रिकेट से उनका नाम तो 5 सालों से भुला दिया गया है. भुवनेश्वर ने आखिरी टेस्ट मैच जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहानिसबर्ग में खेला था.
“A decade and how!!”
— Bhuvneshwar Kumar (@BhuviOfficial) December 25, 2022
A dream aspired by a boy many years ago came true on this very special day.
Proud to be here. pic.twitter.com/zOx52RwMIr
भुवनेश्नर कुमार का करियर
21 टेस्ट: 63 विकेट, बेस्ट बॉलिंग इनिंग: 6/82, बेस्ट बॉलिंग मैच: 8/96, एवरेज: 26.09, इकोनॉमी: 2.94
121 ODI: 141 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 5/42, एवरेज: 35.11, इकोनॉमी: 5.08
87 टी20 इंटरनेशनल: 90 विकेट, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी: 5/4, एवरेज: 23.10, इकोनॉमी रेट: 6.96