scorecardresearch
 

Bhuvneshwar Kumar Wife Nupur: 'आजकल लोग एकदम नाकारा हो गए', भुवनेश्वर कुमार के सपोर्ट में बोलीं पत्नी नूपुर नागर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टी20 मैच में टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए थे. इसी वजह से भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. मैच के बाद से ही सोशल मीडिया पर भुवी को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. मगर अब भुवनेश्वर के सपोर्ट में उनकी पत्नी नूपुर नागर उतर आई हैं...

Advertisement
X
Bhuvneshwar Kumar Wife Nupur Nagar (Instagram)
Bhuvneshwar Kumar Wife Nupur Nagar (Instagram)

Bhuvneshwar Kumar Wife Nupur: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इन दिनों आलोचकों और ट्रोलर्स के निशाने पर हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली टी20 मैच में भुवी काफी महंगे साबित हुए थे. इसी वजह से भारतीय टीम को हार झेलनी पड़ी थी. यही वजह रही कि उनकी जमकर आलोचना हो रही है. 

Advertisement

सोशल मीडिया पर भी भुवी को ट्रोल किया जा रहा है. मगर अब भुवनेश्वर के सपोर्ट में उनकी पत्नी नूपुर नागर उतर आई हैं. नूपुर ने आलोचकों को करारा जवाब दिया और अपना काम करने की सलाह दी है.

नूपुर ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि लोगों के पास फालतू का समय बहुत है. लोग एकदम ही नाकारा हो गए हैं. लोगों के पास नफरत फैलाने के अलावा कोई काम नहीं बचा है. इसके अलावा नूपुर ने इन आलोचकों को सलाह देते हुए कहा कि यह समय अपने को बेहतर बनाने के लिए लगाएं. हालांकि इसका स्कोप कम ही है.

'लोगों के पास कोई काम ही नहीं है'

नूपुर ने लिखा, 'लोग आजतल एकदम नाकारा हो गए हैं. उनके पास कोई काम ही नहीं है. लोग इतने फ्री हैं कि नफरत फैलाने के लिए उनके पास काफी वक्त है. मेरी सभी को एडवाइस है कि आपकी बातों से किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता है. आपके होने से भी फर्क नहीं पड़ता. इसलिए आप यह टाइम अपने आप को बेहतर बनाने के लिए लगाएं. हालांकि इसकी (बेहतर बनने की) गुंजाइस बेहद ही कम है.'

Advertisement

Bhuvneshwar Kumar Wife Nupur Post

भुवनेश्वर ने पिछले कुछ मैच में डेथ ओवरों में काफी रन लुटाए हैं. मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में भी उन्होंने 19वें ओवर में 16 रन दिए, जिससे ऑस्ट्रेलिया 209 रनों के रिकॉर्ड लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहा.

डेथ ओवर्स में जमकर रन लुटा रहे भुवी

हाल ही में लीजेंड सुनील गावस्कर ने भी भुवी की आलोचना की थी. उन्होंने कहा था, ‘भुवनेश्वर कुमार जैसे गेंदबाज को जब भी गेंद सौंपी जा रही है तो वह हर बार रन लुटा रहे हैं. उसने पाकिस्तान, श्रीलंका और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैच में -18 गेंदों में (19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए) 49 रन दिए हैं.’

गावस्कर ने कहा, ‘यह लगभग तीन रन प्रति गेंद हैं. उनके जैसे अनुभव और क्षमता के गेंदबाज के साथ आप उम्मीद करते हैं कि वह उन 18 गेंदों में 35 से 36 रन देंगे. यह वास्तव में चिंता का विषय है.’

 

Advertisement
Advertisement