scorecardresearch
 

BBL, Unmukt Chand: दूसरे मुकाबले में दिखा उन्मुक्त चंद का जोर, जड़े लंबे छक्के... देखें Video

उन्मुक्त चंद ने होबार्ट हैरिकेन्स के खिलाफ अपना बिग बैश लीग डेब्यू किया. उन्होंने अपना दूसरा मुकाबला सिडनी थंडर के खिलाफ खेला. चंद पहले मुकाबले में कुछ कमाल नहीं कर पाए लेकिन सिडनी थंडर के खिलाफ उन्होंने 29 रनों की पारी खेली.

Advertisement
X
Unmukt Chand (Getty)
Unmukt Chand (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिडनी थंडर के खिलाफ चमके उन्मुक्त चंद
  • बीबीएल मुकाबले के दौरान बल्ले का मुंह खोला

साल 2012 में भारतीय टीम को अंडर-19 विश्व कप जिताने वाले उन्मुक्त चंद ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में खेलने वाले पहले भारती खिलाड़ी बन गए हैं. उन्मु्क्त चंद ने मेलबर्न रेनेगैड्स के लिए खेलते हुए अपना बिग बैश लीग डेब्यू किया. उन्होंने अपना दूसरा मुकाबला सिडनी थंडर के खिलाफ खेला. चंद पहले मुकाबले में कुछ कमाल नहीं कर पाए, लेकिन सिडनी थंडर के खिलाफ उन्होंने 29 रनों की पारी खेली. 

Advertisement

दूसरे मुकाबले में दिखा चंद का जोर

पूर्व भारतीय अंडर-19 कप्तान उन्मु्क्त चंद ने अपने दूसरे बिग बैश लीग मुकाबले में सिडनी थंडर के खिलाफ 22 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली. चंद ने पारी में 1 चौका और 2 छक्के लगाए. हालांकि वह अपनी पारी से टीम को जीत नहीं दिला पाए. 171 रनों का पीछा करने उतरी रेनेगैड्स लक्ष्य से सिर्फ 1 रन दूर रह गई. उन्मुक्त चंद ने मिडविकेट के ऊपर एक बेहतरीन छक्का मारा. उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट पर भी एक वीडियो पोस्ट करते हुए इस मुकाबले के कुछ पल साझा किए हैं. 

रेनेगैड्स के लिए नंबर 4 पर खेलने उतरे चंद ने अपने ट्विटर पर लिखा, 'मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलना एक सपना साकार होने जैसा है, इस मैदान पर उतरते ही एक बच्चे के जैसी ऊर्जा थी. काफी सकारात्मक अनुभव रहा, उम्मीद है यहां से मिले अनुभव का आगे और फायदा उठाउंगा.'

Advertisement

ऑस्ट्रेलियाई वनडे कप्तान एरॉन फिंच और उन्मुक्त के बीच हुई 68 रनों की साझेदारी के बावजूद भी मेलबर्न रेनेगैड्स लक्ष्य से 1 रन दूर रह गई. सिडनी थंडर ने रेनेगैड्स  को 1 रन से मात दी. थंडर की तरफ से एलेक्स हेल्स और उस्मान ख्वाजा ने बेहतरीन पारियां खेलीं. सिडनी टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ख्वाजा का शानदार फॉर्म जारी है. इस मुकाबले में भी उन्होंने 51 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली. 

 

Advertisement
Advertisement