एक तरफ कई देशों में टेस्ट सीरीज़ चल रही हैं, तो दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग की शुरुआत हो गई है. रविवार को बिग बैश 2021 का पहला मैच खेला गया, जिसमें कमाल का मुकाबला देखने को मिला.
सिडनी सिक्सर्स ने पहले ही मैच में 213 का बड़ा स्कोर बनाया, जबकि मेलबर्न की टीम सिर्फ 61 रनों पर ऑलआउट हो गई. सिडनी ने कुल 152 रनों से जीत दर्ज की.
इस मैच में मेलबर्न ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी थी, लेकिन ये फैसला उसके लिए सही साबित नहीं हुआ. सिडनी की टीम की धमाकेदार शुरुआत रही, ओपनर्स ने नौ ओवर में ही 90 रनों की पार्टनरशिप की. जोश फिलीप ने 47 बॉल में 83 रन बनाए, तो जेम्स विन्स ने 29 बॉल में 44 रन बनाए.
कप्तान मोइजिज हेनरिक्स ने शानदार पारी खेलते हुए 38 बॉल में 76 रन बनाए. सिडनी सिक्सर्स ने अपने 20 ओवर में कुल 213 रन बनाए. जवाब में मेलबर्न की पारी पूरी तरह से लड़खड़ा गई.
6️⃣ Hilton straight into his work, few more of these will be handy! #TeamGreen pic.twitter.com/lAVxhc8FMr
— Melbourne Stars (@StarsBBL) December 5, 2021
मेलबर्न स्टार्स को पहले ओवर से ही झटका लगना शुरू हुआ, जो सिलसिला चलता रहा. हाल ये रहा कि मेलबर्न स्टार्स सिर्फ 61 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई. स्टीव ओ कीफ ने कुल 4 विकेट लिए, शॉन एबोट ने भी तीन विकेट लिए. मेलबर्न की ओर से सिर्फ दो खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा पार कर पाए.
पूरी टीम सिर्फ 11.1 ओवर में ऑलआउट हो गई. कप्तान ग्लेन मैक्सवेल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हुए. बता दें कि ये बिग बैश लीग का पहला मुकाबला था, टूर्नामेंट का फाइनल 28 जनवरी को खेला जाएगा. आईपीएल की तर्ज पर शुरू हुआ बिगबैश ऑस्ट्रेलिया में काफी पॉपुलर हुआ है, हाल ही में इसका महिला एडिशन खत्म हुआ था.