scorecardresearch
 

पंड्या ने मारा IPL 2019 का सबसे लंबा छक्का, गेल को छोड़ा पीछे

गुरुवार को खेले गए इस मैच में हार्दिक ने 20वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा दिया. हार्दिक का यह छक्का 104 मीटर लंबा था.

Advertisement
X
हार्दिक पंड्या (PHOTO - iplt20.com)
हार्दिक पंड्या (PHOTO - iplt20.com)

Advertisement

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार को RCB के खिलाफ खेले गए मुकाबले में हार्दिक पंड्या के तूफान के आगे किसी गेंदबाज की न चली. उन्होंने कोहली की टीम आरसीबी के खिलाफ अंत के ओवरों में तेजी से रन बटोरे और 14 गेंदों में 32 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. यही नहीं, उन्होंने इस मैच में सीजन का सबसे लंबा छक्का मारा.

अपनी इस छोटी लेकिन विस्फोटक पारी में उन्होंने तीन गगनचुंबी छक्के लगाए. इसमें दो छक्के मोहम्मद सिराज की गेंद पर तो एक छक्का नवदीप सैनी की गेंद पर लगाया. गुरुवार को खेले गए इस मैच में हार्दिक ने 20वें ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद को स्टेडियम के पार पहुंचा दिया. हार्दिक का यह छक्का 104 मीटर लंबा था.

2_032919080118.jpg

यही नहीं, उनका यह छक्का खबर लिखे जाने तक इस सीजन का सबसे लंबा छक्का है. इसी के साथ उन्होंने आईपीएल के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया है. गेल ने हार्दिक से पहले इस सीजन में 98 मीटर लंबा छक्का मारा था. वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के ही डेविड मिलर हैं, जिन्होंने भी 98 मीटर लंबा छक्का मारा था.

Advertisement

Advertisement
Advertisement