बंगलुरु टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 75 रनों से हराने के साथ टीम इंडिया ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रनों का टारगेट दिया था. लेकिन ऑस्ट्रेलिया 112 रनों पर ढेर हो गया. यानी 200 से कम के टारगेट का बचाव करते हुए सबसे बड़ी जीत की बात करें, तो टेस्ट क्रिकेट की यह तीसरी बड़ी जीत मानी जाएगी.
200 से कम के टारगेट की रक्षा करते हुए अब तक की सबसे बड़ी जीत 1994 में वेस्टइंडीज ने पाई थी, जब उसने इंग्लैंड को 147 रनों से हराया था. देखिए ये लिस्ट-
1. 1994, पोर्ट ऑफ स्पेन, 194 के टारगेट के आगे इंग्लैंड 46 पर ढेर, वेस्टइंडीज 147 रनों से ये टेस्ट जीता.
2. 1911, मेलबर्न, 170 के टारगेट के आगे द. अफ्रीका 80 पर ढेर, ऑस्ट्रेलिया ने 89 रनों से ये टेस्ट जीता.
3. 2017, बंगलुरु, 188 के टारगेट के आगे ऑस्ट्रेलिया 112 पर ढेर, भारत ने 75 रनों से ये टेस्ट जीता.
- भारत ने अपने छोटे लक्ष्यों का कब- कब बचाव किया
2004 में 107 के टारगेट के आगे ऑस्ट्रेलिया 93 रनों पर ढेर
1981 में 143 के टारगेट के आगे ऑस्ट्रेलिया 83 रनों पर ढेर
1996 में 170 के टारगेट के आगे द. अफ्रीका 105 रनों पर ढेर
1969 में 188 के टारगेट के आगे न्यूजीलैंड 127 रनों पर ढेर
2017 में 188 के टारगेट के आगे ऑस्ट्रेलिया 112 रनों पर ढेर
पहली पारी में पिछड़ने के बाद भारत की घरेलू जीत
274 v ऑस्ट्रेलिया, कोलकाता, 2001
99 v ऑस्ट्रेलिया, मुंबई, 2004
87 v ऑस्ट्रेलिया, बंगलुरु, 2017