क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से सीएबी को मान्यता प्रदान करने की अपील की. बीसीसीआई के नवनिर्वाचित सचिव अनुराग ठाकुर के नाम लिखी चिट्ठी में वर्मा ने पूर्व क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सीएबी को बीसीसीआई में शामिल करने में आर रही बाधा को जल्द से जल्द सुलझाने का अनुरोध किया है.
इस समय बिहार में बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त कोई भी क्रिकेट बोर्ड नहीं है, जबकि इसके लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए), एसोसिएशन ऑफ बिहार क्रिकेट (एबीसी) और सीएबी के बीच मान्यता हासिल करने को लेकर कानूनी लड़ाई चल रही है.
वर्मा ने लिखा, ‘हमें पूरा विश्वास है कि सीएबी राज्य में इस कमी को भरने की क्षमता रखती है. क्रिकेट को राज्य में प्रचारित-प्रसारित करने एवं बढ़ावा देने के उद्देश्य से 2002 से ही हम लगातार क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन करते रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘इसी उम्मीद से हम आपके पास आए हैं और बीसीसीआई की पूर्ण सदस्यता प्रदान करने के लिए हमारे अनुरोध पर विचार करें. बीसीसीआई का जो उद्देश्य है, वही हमारा भी है और हम बीसीसीआई के साथ मिलकर इस दिशा में काम करना चाहते हैं.’
वर्मा ने आगे कहा, ‘हम बीसीसीआई की हर शर्त मानने के लिए तैयार हैं. बीसीसीआई को यदि किसी भी कारण से ऐसा लगता है कि उसकी शर्ते पूरी नहीं हो पा रहीं तो बीसीसीआई बिहार में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए तदर्थ समिति गठित कर सकती है.’
इनपुटः IANS