scorecardresearch
 

बिनुरा फर्नांडो भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर

पहले ही कमजोर श्रीलंकाई टीम को सोमवार को तब एक और करारा झटका लगा, जब उसके तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया.

Advertisement
X
बिनुरा फर्नांडो
बिनुरा फर्नांडो

पहले ही कमजोर श्रीलंकाई टीम को सोमवार को तब एक और करारा झटका लगा, जब उसके तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो को पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर कर दिया गया.

Advertisement

श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांदीमल ने मैच से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘कल नेट में गेंदबाजी करते हुए बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बिनुरा फर्नांडो के पैर की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था. इसलिए वह पूरी सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. उनकी जगह शमिंडा इरांगा को शामिल किया गया है.’ टीम अपने नियमित टी20 कप्तान लसिथ मलिंगा और टेस्ट कप्तान एंजेलो मैथ्यूज के बिना यहां आई है जो चोटों से उबर रहे हैं. इनके अलावा टीम में कई अनुभवी खिलाड़ी भी मौजूद नहीं हैं.

आलराउंडर तिलकरत्ने दिलशान भी उंगली की चोट से उबर रहे हैं और मंगलवार को का मैच नहीं खेल पाएंगे लेकिन रांची में 12 फरवरी को होने वाले दूसरे मुकाबले में उनके खेलने की उम्मीद है. चांदीमल ने कहा, ‘दिलशान की उंगली फ्रैक्चर है. वह कल के मैच में उपलब्ध नहीं होंगे लेकिन दूसरे और तीसरे मैच में खेलेंगे.’

Advertisement

सीरीज के बारे में चांदीमल ने कहा कि इससे युवाओं को बड़े मंच पर परफॉर्म करने का बढ़िया मौका मिलेगा. उन्होंने कहा, ‘पांच में से चार खिलाड़ी चोटिल हैं. घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा खिलाड़ियों के पास एशिया कप और वर्ल्ड टी20 चैम्पियनशिप से पहले यह बढ़िया मौका होगा. हम गत वर्ल्ड टी20 चैम्पियन हैं लेकिन संगा (कुमार संगकारा) और महेला (जयवर्धने) का संन्यास हमारे लिए बड़ा झटका रहा. प्रत्येक टीम उतार चढ़ाव देखती है. हम यहां अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.’

Advertisement
Advertisement