scorecardresearch
 

Happy Birthday: रोहित शर्मा का नवंबर के महीने से है खास कनेक्शन

वनडे में एक नहीं दो-दो डबल सेंचुरी बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 30 साल के हो गए.

Advertisement
X
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा

Advertisement

वनडे में एक नहीं दो-दो डबल सेंचुरी बनाने का अद्भुत रिकॉर्ड रखने वाले रोहित शर्मा आज (30 अप्रैल) 30 साल के हो गए. मुंबई के इस बल्लेबाज ने वनडे में न सिर्फ दो बार दोहरे शतक (209, 264) के आंकड़े को छुआ, बल्कि वनडे की सबसे बड़ी पारी (264 रन) खेलने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

नवंबर महीने का है खास कनेक्शन

इन दोनों दोहरे शतकों का खास कनेक्शन है. मजे की बात यह है कि ये दोनो नवंबर महीने में रोहित के बल्ले से आए- 209 रन 2 नवंबर 2013, विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया और 264 रन 13 नवंबर 2014, विरुद्ध श्रीलंका.

शुरुआती दो टेस्ट में दो शतक, दोनों नवंबर में

उन्होंने अपने शुरुआती दो टेस्ट में दो लगातार शतक अपने नाम किए. और टेस्ट में भी ये दोनों शतक नवंबर में ही आए- 177 रन- 7 नवंबर 2013 और नाबाद 111 रन- 15 नवंबर 2013. लेकिन इन सफलताओं के बाद रोहित अगली 15 पारियों में दो बार ही 50+ का स्कोर बना पाए.

Advertisement

टॉप ऑर्डर में उतरे, बन गए सलामी बल्लेबाज

2013 में वनडे में उन्हें प्रमोट कर ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी का मौका दिया गया. चैंपियंस ट्रॉफी में पारी की शुरुआत करते हुए रोहित ने दो हाफ सेंचुरी बनाई और बाद में इसी साल उनके बल्ले से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला दोहरा शतक आया. 2015 में द. अफ्रीका के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में भी उन्होंने शतक जमाया.

आईपीएल में मुंबई को दो बार चैंपियन बनाया

मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा खासे सफल साबित हुए. मुंबई की टीम आईपीएल में अब तक दो बार चैंपियन रह चुकी है. दोनों ही बार 2013 और 2015 में रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस के कप्तान रहे. 67 मैचों में कप्तानी करते हुए मुंबई को उन्होंने 40 मैचों में जीत दिलाई.

Advertisement
Advertisement