scorecardresearch
 

टीम इंडिया ने श्रीलंका से खेलकर किया टाइम पास, अफ्रीका के लिए कोई तैयारी नहीं: बेदी

बिशन सिंह बेदी का मानना है कि विराट कोहली की टीम सीरीज में बिना तैयारी के उतरी और श्रीलंका से खेलकर ‘समय बर्बाद’ किया.

Advertisement
X
बिशन सिंह बेदी
बिशन सिंह बेदी

Advertisement

पूर्व भारतीय कप्तान बिशन सिंह बेदी दक्षिण अफ्रीका के मौजूदा दौरे पर भारतीय टीम के घुटने टेकने से हैरान नहीं हैं, क्योंकि उनका मानना है कि विराट कोहली की टीम सीरीज में बिना तैयारी के उतरी और श्रीलंका से खेलकर ‘समय बर्बाद’ किया.

सेंचुरियन में आज दूसरे टेस्ट में 135 रन की शिकस्त के साथ भारत के लगातार नौ टेस्ट सीरीज जीतने के अभियान पर विराम लग गया क्योंकि दक्षिण अफ्रीका ने तीन टेस्ट की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली है.

दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने से पहले भारत ने श्रीलंका को घरेलू सरजमीं पर टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में हराया था. इस सीरीज से तीन महीने से भी कम समय पहले भारत ने श्रीलंका में भी तीनों फॉर्मेट की सीरीज में क्लीनस्वीप किया था.

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम की तैयारी के बारे में पूछने पर बेदी ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए पीटीआई से कहा, ‘कोई तैयारी नहीं थी. हमने अपना समय श्रीलंका के साथ खराब किया. जब हमें दक्षिण अफ्रीका के लिए तैयारी करनी चाहिए थी उस समय डेढ़ महीने तक कमजोर टीम से खेलने का कोई मतलब नहीं है.'

Advertisement

इस पूर्व दिग्गज स्पिनर ने कहा, ‘इसे मुश्किल दौरा माना जा रहा था और इसके लिए कड़ी तैयारी की जरूरत थी. आपने श्रीलंका को श्रीलंका में हराया और इसके बाद आपने उन्हें भारत बुलाया, किसलिए? बेहतर होता भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलते या इस दौरे के लिए स्वयं तैयारी करते.'

ICC अवॉर्ड्स में चौका मार कर कोहली ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत बिना किसी अभ्यास मैच में खेले इस सीरीज के लिए उतरा. बेदी ने हालांकि कहा कि अभी हाय तौबा मचाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा, ‘भारत कोई टक्कर नहीं दे पाया. यह डरने की बात नहीं है, यह चिंता की बात है. गेंदबाजों ने अच्छा काम किया. कैचिंग और बल्लेबाजी में काफी कुछ करने की जरूरत है.'

भारत को इस साल इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी जाना है, लेकिन दक्षिण अफ्रीका में अब तक के प्रदर्शन से निश्चित तौर पर भविष्य के दौरों के लिए प्रशंसकों की उम्मीदों में इजाफा नहीं हुआ होगा.

बेदी का मानना है कि प्लेइंग इलेवन का चयन करते समय पांच दिवसीय फॉर्म पर वनडे इंटरनेशनल मैचों की फॉर्म को तरजीह दी गई.

इसका एक उदाहरण पहले दो टेस्ट के लिए उप कप्तान अजिंक्य रहाणे पर रोहित शर्मा को तरजीह देना है. रोहित ने चार पारियों में 19.50 की औसत से अब तक 78 रन बनाए हैं.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘टीम चुनना मेरा काम नहीं है. मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि फैसले करने की प्रक्रिया का हिस्सा उप कप्तान नहीं खेल रहा. मैं इससे सहमत नहीं हूं.'

बेदी ने साथ ही कहा कि केपटाउन में छह विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को बाहर करना भी हैरानी भरा फैसला था.

Advertisement
Advertisement